टीएमबीयू : एमबीए सेमेस्टर तीन का परीक्षा फार्म और तिथि जारी, जानिए पूरी सूची, बहुद्देशीय प्रशाल को बनाया गया है परीक्षा केंद्र

तिलकामांझी भागलपुर विवि प्रशासन ने एमबीए के परीक्षा फार्म और परीक्षा की तारीख जारी कर दिया है। इस बार बहुउद़देशीय प्रसाल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए निर्देश जारी किया गया है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:33 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:33 AM (IST)
टीएमबीयू : एमबीए सेमेस्टर तीन का परीक्षा फार्म और तिथि जारी, जानिए पूरी सूची, बहुद्देशीय प्रशाल को बनाया गया है परीक्षा केंद्र
तिलकामांझी भागलपुर विवि प्रशासन ने एमबीए के परीक्षा फार्म और परीक्षा की तारीख जारी कर दिया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। टीएमबीयू ने मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) (सत्र : 2019-2021) के परीक्षा फार्म भरने और परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा फार्म एक मार्च से चार मार्च तक बिना विलंब शुल्क और पांच मार्च से छह मार्च तक विलंब शुल्क के साथ विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भर सकते हैं। परीक्षा केंद्र बहुद्देशीय प्रशाल को बनाया गया है, जिसके केंद्राधीक्षक डॉ. केष्कर ठाकुर होंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने इसकी अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी है। परीक्षा एक पाली में 11.00 बजे से 2.00 बजे तक होगी। 

परीक्षा को लेकर विवि प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा केंद्र पर छात्रों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसका भी ध्यान रखा गया है। साथ ही परीक्षा केंद्र के अंदर कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा। इसके लिए आवश्‍यक निर्देश जारी कर दिया गया है। 

15 मार्च : एमबी 301 और 302 (ओल्ड) : स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट और इंटरनेशनल बिजनेस इनवारामेंट

18 मार्च : एमबी 302 और 303 (ओल्ड) : लीगल आसपेक्ट ऑफ बिजनेस और मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम

23 मार्च : एमबी, एफसी 01 : सिक्योरिटी एनालाइसिस एंड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट

एमबी, एचसी 01 : लेबर एंड इमप. लॉ इन इंडिया

एमबी, एमसी 01 : कंज्यूमर बिहेवियर

3101 (ओल्ड) : सिक्योरिटी एनालाइसिस एंड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट

26 मार्च : एमबी, एफसी 02 : कॉरपोरेट टैक्स प्लानिंग एंड मैनेजमेंट

एमबी, एचसी 02 : इंडस्ट्रीय रिलेशन

एमबी, एमसी 02 : सर्विस मार्केटिंग

3102 (ओल्ड) : क्वानटिटिव एनालाइसिस फॉर फिनानशियल डिसीजन

27 मार्च : 3103 (ओल्ड) : कॉरपोरेट टेक्सेशन

एक अप्रैल : 3201 (ओल्ड) : कंज्यूमर बिहेवियर

तीन अप्रैल : 3202 (ओल्ड) : सेल्स एंड एडर्वटाइजिंग मैनेजमेंट

पांच अप्रैल : 3203 (ओल्ड) : डिस्ट्रीब्यूशन एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट

सात अप्रैल : 3301 (ओल्ड) : ह्यूमन रिसोर्स प्लानिंग एंड डेवलपमेंट

आठ अप्रैल : 3302 (ओल्ड) : मैनेजमेंट ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट

नौ अप्रैल : 3303 (ओल्ड) : लेबर लॉ  

chat bot
आपका साथी