TMBU:15 मार्च से शुरू होगी बीसीए सेमेस्टर दो, चार और छह की परीक्षा, देखिए परीक्षा का पूरा शेड्यूल

भागलपुर विवि का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बीसीए की परीक्षा 15 मार्च से होगी। परीक्षा केंद्र ओल्ड पीजी परिसर स्थित बहुद्देशीय प्रशाल को बनाया गया है। पहली पाली 10.00 बजे से 1.00 बजे तक जबकि दूसरी पाली 2.00 बजे से 5.00 बजे तक चलेगी।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 09:15 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 09:15 AM (IST)
TMBU:15 मार्च से शुरू होगी बीसीए सेमेस्टर दो, चार और छह की परीक्षा, देखिए परीक्षा का पूरा शेड्यूल
भागलपुर विवि का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

 जागरण संवाददाता, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) ने बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) सेमेस्टर-2 (सत्र : 2019-2022), सेमेस्टर-4 (सत्र : 2018-2021) और सेमेस्टर-6 (सत्र : 2017-2020) का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। शनिवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने तिथि जारी की है। परीक्षा केंद्र ओल्ड पीजी परिसर स्थित बहुद्देशीय प्रशाल को बनाया गया है। पीआरओ डॉ. रविशंकर चौधरी ने कहा कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली 10.00 बजे से 1.00 बजे तक जबकि दूसरी पाली 2.00 बजे से 5.00 बजे तक चलेगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर निधा‍रित समय से पहले आना होगा। 

परीक्षा को लेकर विवि प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) ने बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) सेमेस्टर-2 (सत्र : 2019-2022), सेमेस्टर-4 (सत्र : 2018-2021) और सेमेस्टर-6 (सत्र : 2017-2020) की परीक्षा को लेकर विवि प्रशासन की ओर से लगभग पूरी तैयार कर ली गई है। परीक्षा केंद्र के अंदर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। साथ ही छात्रों को मास्क पहन कर आना होगा। इसके अलावा छात्रों के बैठने की भी पूरी व्यवस्था कर ली गई है।

ज्ञात हो कि कुलपति ने परीक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि जो भी लंबित परीक्षाएं हो उसे ले लिया जाए। साथ ही ससमय परीक्षा परिणाम का प्रकाशन हो सके। इसके लिए परीक्षा विभाग की ओर से भी तैयारी की जा रही है, ताकि छात्रों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

तिथि : पहली पाली : दूसरी पाली

15 मार्च : पेपर 401 (सेमेस्टर-4) : पेपर 601 (सेमेस्टर-6)

16 मार्च : पेपर 201 (सेमेस्टर-2)

19 मार्च : पेपर 402 (सेमेस्टर-4) : पेपर 602 (सेमेस्टर-6)

20 मार्च : पेपर 202 (सेमेस्टर-2)

23 मार्च : पेपर 403 (सेमेस्टर-4) : पेपर 603 (सेमेस्टर-6)

24 मार्च : पेपर 203 (सेमेस्टर-2)

26 मार्च : पेपर 404 (सेमेस्टर-4) : पेपर 604 (सेमेस्टर-6)

तीन अप्रैल : पेपर 204 (सेमेस्टर-2)

छह अप्रैल : पेपर 205 (सेमेस्टर-2) 

chat bot
आपका साथी