टीएमबीयू ने जारी किया पार्ट वन आनर्स का परीक्षा कार्यक्रम

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के परीक्षा विभाग ने पार्ट वन (सत्र 2020-23) का परीक्षा कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया है। कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने अधिसूचना जारी कर दी है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:28 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:28 PM (IST)
टीएमबीयू ने जारी किया पार्ट वन आनर्स का परीक्षा कार्यक्रम
भागलपुर विश्वविद्यालय ने परीक्षा विभाग ने जारी कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के परीक्षा विभाग ने पार्ट वन (सत्र : 2020-23) का परीक्षा कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया है। कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने अधिसूचना जारी कर दी है। पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली 10.00 बजे से 1.00 बजे तक जबकि दूसरी पाली 2.00 बजे से 5.00 बजे तक आयोजित होगी। 

-------------------

ग्रुप 'ए : इंग्लिश, इकोनोमिक्स, ज्योग्राफी, रूरल इकोनोमिक्स

ग्रुप 'बी : हिस्ट्री, म्यूजिक, गांधियन थाउट, 

ग्रुप 'सी : फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, स्टेटेटिक्स 

ग्रुप 'डी : सोशियोलॉजी, परसियन, उर्दू, बांग्ला, फंडामेंटल ङ्क्षहदी 

ग्रुप 'ई : पॉलिटिकल साइंस, फिलासफी, मैथिली

ग्रुप 'एफ : कामर्स और पाली

ग्रुप 'जी: मैथमेटिक्स, होम साइंस, बीआइटी, एआइएच एंड कल्चरल

ग्रुप 'एच : साइकोलॉजी, ङ्क्षहदी, आइआरपीएम, संस्कृत

--------------------

तिथि : प्रथम पाली : दूसरी पाली 

26 अप्रैल : ग्रुप 'ए पेपर वन, बॉयोटेक पेपर वन, बीबीए पेपर वन : ग्रुप 'बी पेपर वन 

27 अप्रैल : ग्रुप 'सी पेपर वन, केमेस्ट्री पेपर वन (फिजिकल) : ग्रुप 'डी पेपर वन

28 अप्रैल : ग्रुप 'ई पेपर वन : ग्रुप 'एफ पेपर वन 

29 अप्रैल : ग्रुप 'जी पेपर वन, बॉयोटेक पेपर टू : ग्रुप 'एच 

30 अप्रैल : ग्रुप 'ए पेपर टू, केमेस्ट्री पेपर टू ए (इनऑर्गेनिक), बीबीए पेपर टू : ग्रुप 'बी पेपर टू

तीन मई : ग्रुप 'सी पेपर टू, बॉयोटेक पेपर तीन : ग्रुप 'डी

चार मई : ग्रुप 'ई पेपर टू, बीबीए पेपर थ्री : ग्रुप 'एफ पेपर टू

पांच मई : ग्रुप 'जी पेपर टू, केमेस्ट्री पेपर टू बी (ऑर्गेनिक) : ग्रुप 'एच पेपर टू

छह मई : बॉयोटेक पेपर चार

आठ मई : बॉयोटेक पेपर पांच और बीबीए पेपर चार

chat bot
आपका साथी