जिले में कोरोना के 34 मरीज मिले

भागलपुर। जिले में सोमवार को कोरोना के 34 मरीज मिले। इनमें शहरी क्षेत्र के आठ लोग भी श्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 07:53 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 07:53 AM (IST)
जिले में कोरोना के 34 मरीज मिले
जिले में कोरोना के 34 मरीज मिले

भागलपुर। जिले में सोमवार को कोरोना के 34 मरीज मिले। इनमें शहरी क्षेत्र के आठ लोग भी शामिल हैं। जिले में अबतक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7302 हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि 6902 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 63 लोगों की मौत हो चुकी है।

सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि संक्रमित लोगों की पहचान कर उन्हें कोविड सेंटर में या अस्पताल भेजा जाएगा। सदर अस्पताल में पूर्णिया और मुंगेर के दो लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई, जिसमें दोनों संक्रमित मिले। घंटाघर के समीप रहने वाले एक परिवार की दो लड़कियां भी संक्रमित मिलीं। वहीं इसाकचक, खंजरपुर, मायागंज और हवाई अड्डा के पास रहने वाले 20 और 24 वर्ष के युवक भी पॉजिटिव मिले।

वहीं, कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए तीन लोगों को टीटीसी कोविड सेंटर से सोमवार को छुट्टी दे दी गई। डॉ. नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि कजरैली, मसाकचक के संक्रमितों को 10 दिन पहले सेंटर में भर्ती किया गया था। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। सात दिनों की दवा देकर एंबुलेंस से घर भेजा गया।

chat bot
आपका साथी