बांका-मुंगेर सीमा पर स्थित धौरी पुल का काम साल भर बाद भी अधूरा, 20 किमी का चक्‍कर लगा रहे लोग

बांका-मुंगेर सीमा पर स्थित धौरी पुल का काम साल भर बाद भी पूरा नहीं हो सका है। इससे लोगों की परेशानी कम नहींं हो रही है। उन्‍हें हर रोज 15 से 20 किमी ज्‍यादा दूरी तय करना पड़ रहा है। इससे लोगों का आक्रोश...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 03:50 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 03:50 PM (IST)
बांका-मुंगेर सीमा पर स्थित धौरी पुल का काम साल भर बाद भी अधूरा, 20 किमी का चक्‍कर लगा रहे लोग
बांका-मुंगेर सीमा पर स्थित धौरी पुल का काम साल भर बाद भी पूरा नहीं हो सका है।

संवाद सूत्र, बेलहर ( बांका )। कांवरिया पथ स्थित बांका-मुंगेर जिला सीमा को जोड़ने वाली बदुआ नदी पर निर्मित धौरी पुल के ध्वस्त हुए एक साल का समय बीत गए, लेकिन अबतक उसकी मरम्मत या फिर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। पथ निर्माण विभाग ध्वस्त पुल मामले की जांच पूरी नहीं होने की दुहाई दे रहे हैं। जबकि करीब 50 गांवों के लोगों को आवागमन में घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को 15-20 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है।

करोड़ी डायवर्जन को भी पानी ने बहाया

एक करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था डायवर्जन 

विभाग द्वारा एक करोड़ दो लाख रुपये की लागत से मार्च महीने में डायवर्जन का भी निर्माण कराया गया। जिसे नदी की तेज धारा बहा ले गई। पानी कम होते ही उसे बांधने का काम शुरू किया गया। लेकिन पूरा नहीं हो सका। लिहाजा लोगों को चार पहिया वाहन पुल के दोनों तरफ खड़ी कर पैदल या फिर टोटो वाहन से कुमरसार एवं राजपुर दुर्गा मंदिर तक पहुंचना पड़ा था ।

पीछले साल पुल हो गया था ध्‍वस्‍त  

ज्ञात हो कि बदुआ नदी पर खासकर कांवरिया सुविधा के लिए पथ निर्माण विभाग द्वारा धौरी-कुमरसार के बीच पुल का निर्माण किया गया था। पुल का उद्घाटन तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री ने किया था, लेकिन घटिया निर्माण कार्य के चलते पिछले साल सितंबर माह में नदी में आई छोटी सी बाढ़ में पुल का दो पीलर करीब चार फीट नीचे धंस गया। इस कारण समय से पहले ही पुल टूटने लगा है। निर्माण के बाद पुल का रेलिंग चंद वर्षों बाद ही टूटने लगा था। जिसकी मरम्मती के नाम पर विभाग द्वारा तीन साल पूर्व खानापूर्ति किया था। इस मामले में विभाग के कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि पुल निर्माण व मरम्मत को लेकर अभी कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। डायवर्नजन निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। 

chat bot
आपका साथी