लाज में छात्रा और उसके भाई से मारपीट, संचालक पर केस

भागलपुर। सुंदरवती महिला कालेज रोड स्थित एक लाज में छात्रा से मारपीट और दु‌र्व्यवहार का मामला प्रकाश में आया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 01:48 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 01:48 AM (IST)
लाज में छात्रा और उसके भाई से मारपीट, संचालक पर केस
लाज में छात्रा और उसके भाई से मारपीट, संचालक पर केस

भागलपुर। सुंदरवती महिला कालेज रोड स्थित एक लाज में छात्रा से मारपीट और दु‌र्व्यवहार का मामला सोमवार को सामने आया। छात्रा की सूचना पर उसका भाई आया तो लाज संचालक राजेश राय और रसोइया बाबा ने उसकी भी पिटाई कर दी। लाज से दोनों को भगा दिया। नवादा जिले की छात्रा ने लाज की प्रशासकीय व्यवस्था और भोजनालय में खानपान का विरोध किया था। घटना को लेकर काफी देर तक लाज परिसर में हंगामा होता रहा। घटना को लेक जोगसर थाने में केस दर्ज कराया है, जिसमें लाज संचालक और रसोइया को नामजद आरोपित बनाया है। जोगसर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनवी ने बताया कि छात्रा लाज में रहती थी। उसके साथ हुए दु‌र्व्यवहार और मारपीट की शिकायत पर भाई आया और संचालक से शिकायत की। इसपर उसे भी पीटा गया। वहीं लाज संचालक राजेश राय और रसोइया ने मारपीट तथा दु‌र्व्यवहार की घटना से इन्कार किया है। जोगसर पुलिस ने घटना की बाबत केस दर्ज होते ही महिला पुलिस बलों के सहयोग से लाज स्थित घटनास्थल का मुआयना कर कुछ छात्राओं का बयान लिया। सीसी कैमरे के फुटेज का भी अवलोकन किया गया। आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने मामले की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी है।

-----------------

मोबाइल पर भी संचालक ने की गाली-गलौज जोगसर पुलिस को पीड़िता ने बयान दिया कि लाज संचालक राजेश राय ने मोबाइल पर धमकी देते हुए भद्दी-भद्दी गालियां दीं। पुलिस मामले में आरोपित का आपराधिक इतिहास का भी पता कर तकनीकी जांच के लिए साइबर सेल का सहयोग ले रही है।

chat bot
आपका साथी