राम मंदिर अयोध्‍या : निधि समर्पण की बनी योजना, आज से घर-घर करेंगे संपर्क

राम मंदिर अयोध्‍या अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह की शुरुआत आज से होगी। आरएसएस तथा इससे जुड़े सभी संगठन इस कार्य में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। लगतार बैठकें हो रही है। भागलपुर में इस अभियान को आज से शुरू किया जाएगा।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 08:27 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 08:27 AM (IST)
राम मंदिर अयोध्‍या : निधि समर्पण की बनी योजना, आज से घर-घर करेंगे संपर्क
अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण की होगा धन संग्रह।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर महादेव नगर मिर्जापुर सुल्‍तानगंज में भाजपा की अगुवाई में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति अजगैबीनाथ धाम नगर सह खंड की बैठक हुई। गंगा समग्र की प्रांतीय सदस्य श्वेता सिंह के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं राम मंदिर निर्माण से जुड़े सभी अभियान प्रमुख की समन्वय बैठक संपन्न हुई।

आज से पूरे देश में धन संग्रह का काम शुरू किया जाएगा। देश का गौरव राम मंदिर के निर्माण के लिए सिल्‍क सिटी में इसकी शुरूआत बाबा बूढ़ानाथ के मंदिर से शुरू किया जाएगा । धन संग्रह के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में धर्मावलंबियों के जुटने की संभावना है। इसको तो लेकर मंदिर प्रागंण में हर आवश्‍यक तैयारियों शुरू की दी गई है। भक्‍तजनों में राम मंदिर निर्माण को लेकर गजब का उत्‍साह है। जिले के हर लोग मार्यादा पुरुषोत्‍तम श्रीराम के मंदिर निर्माण में दान कर पुण्‍य के भगी बनना चाह रहे हैं। 

आगामी 15 जनवरी से अयोध्या में बन रहे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु समिति के सदस्यों द्वारा हर घर पर दस्तक दिया जाएगा। ताकि हर घर की आस्था को अयोध्या के मंदिर निर्माण से जोड़ा जा सके। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के विजय चौधरी भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य अरुण कुमार चौधरी क्षेत्रीय प्रभारी व्यवसायिक प्रकोष्ठ संजय चौधरी नगर अध्यक्ष नवीन कुमार बन्नी क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौतम सिन्हा जिला महिला मोर्चा की महामंत्री डॉ. अलका चौधरी वार्ड पार्षद विजय बिंद नवल किशोर तांती पूर्व वार्ड पार्षद सुभाष पोद्दार, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष रानी देवी शैलेश कुमार मंजू देवी दिलीप पोद्दार सत्यम भारती किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष दयानंद मोदी धर्म जागरण प्रमुख विश्वनाथ चौधरी राजीव कुमार आदि अनेक प्रमुख लोगों ने इस बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर आरएसएस, विश्‍व हिंदू परिषद, अभाविप, बजरंग दल, भाजपा, धर्म जागरण मंच, विद्या भारती आदि के कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी