खगड़िया के चौथम में 5611 बाढ़ पीड़ित परिवारों को भेजी गई जीआर की राशि, खिल उठे चेहरे

खगड़िया के चौथम प्रखंड के 5 हजार 611 बाढ़ पीड़ितों को जीआर राशि भेजी गई है। इसको लेकर बाढ़ पीड़ितों के चेहरे खिल उठे। चौथम पंचायत की सोनवर्षा गांव स्थित तीन वार्ड बाढ़ से प्रभावित घोषित हैं। सीओ ने यहां का सर्वेक्षण किया था।

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 05:37 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 05:37 PM (IST)
खगड़िया के चौथम में 5611 बाढ़ पीड़ित परिवारों को भेजी गई जीआर की राशि, खिल उठे चेहरे
बाढ़ पीड़ितों को मिला जीआर राशि, पढ़ें वार्ड वार कितनों को मिला पैसा।

संवाद सूत्र, चौथम (खगड़िया)। चौथम प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 13 पंचायतों में से चार पंचायतें बुच्चा, सरसवा, ठुठी मोहनपुर व रोहियार को पूर्ण रूपेण बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है। वहीं चौथम पंचायत की सोनवर्षा गांव स्थित तीन वार्ड बाढ़ से प्रभावित घोषित हैं। सीओ भरत भूषण सिंह की ओर से किए गए सर्वेक्षण में कुल 23,565 परिवार बाढ़ से प्रभावित घोषित किए गए हैं। सीओ ने बताया कि बुच्चा पंचायत की वार्ड संख्या चार में बाढ़ प्रभावित आबादी 593 है। जिसमें 139 परिवारों को जीआर की राशि भेजी गई है। इस तरह वार्ड नंबर पांच में बाढ़ प्रभावितों की संख्या 760 है। जिसमें 181 परिवारों को जीआर की राशि भेजी गई है।

वार्ड नंबर छह में 1601 के विरुद्ध 368, वार्ड नंबर सात में 1353 के विरुद्ध 306, वार्ड नंबर आठ में 462 के विरुद्ध 110, वार्ड नंबर नौ में 1012 के विरुद्ध 241 को जीआर की राशि भेजी गई। इस तरह सरसवा पंचायत की वार्ड नंबर एक में 462 के विरुद्ध 110, वार्ड नंबर दो में 580 के विरुद्ध 138 , वार्ड नंबर तीन में 567 के विरुद्ध 135 को जीआर की राशि भेजी गई है।

वार्ड नंबर छह में 962 के विरुद्ध 229, वार्ड नंबर सात में 420 के विरुद्ध 100, वार्ड नंबर आठ में 798 के विरुद्ध 190, वार्ड नंबर नौ में 1142 के विरुद्ध 272, वार्ड नंबर 10 में 403 के विरुद्ध 96 परिवारों को जीआर राशि के तौर पर छह-छह हजार भेजी गई है। ठुठी मोहनपुर पंचायत की वार्ड नंबर तीन में 588 के विरुद्ध 140, वार्ड नंबर 15 में 613 के विरुद्ध 146, वार्ड नंबर 16 में 1199 के विरुद्ध 282 परिवारों को जीआर राशि भेजी गई है।

रोहियार पंचायत की वार्ड नंबर एक में 962 के विरुद्ध 229, वार्ड नंबर दो में 844 के विरुद्ध 201, वार्ड नंबर तीन में 655 के विरुद्ध 156, वार्ड नंबर चार में 907 के विरुद्ध 216, वार्ड नंबर पांच में 912 के विरुद्ध 217, वार्ड नंबर छह में 659 के विरुद्ध 157, वार्ड नंबर सात में 676 के विरुद्ध 161, वार्ड नंबर आठ में 756 के विरुद्ध 180 परिवारों को जीआर राशि भेजी गई है।

सीओ ने बताया कि चौथम पंचायत की सोनवर्षा गांव स्थित वार्ड नंबर एक, दो एवं तीन बाढ़ से पूर्ण रूपेण प्रभावित है। उक्त तीनों वार्ड में प्रभावित आबादी की संख्या 1890 है। जिसमें 486 परिवारों को जीआर की राशि भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी प्रभावित परिवारों को छह-छह हजार रुपये भेजी जा रही है। बचे हुए प्रभावित परिवारों को जीआर की राशि खाते में जल्द ही भेज दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी