तेजस्वी यादव की शादी पर चाचा नीतीश कुमार ने कुछ यूं दिया रिएक्शन, सवाल था- क्या शामिल होंगे?

Tejashwi Yadav Marriage Update पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की आठवीं संतान तेजस्‍वी यादव की शादी आज होने वाली है। क्‍या इस शादी में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी जाने वाले हैं? जानिए उन्‍होंने क्‍या कहा है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:44 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 02:52 PM (IST)
तेजस्वी यादव की शादी पर चाचा नीतीश कुमार ने कुछ यूं दिया रिएक्शन, सवाल था- क्या शामिल होंगे?
राजद नेता तेजस्‍वी यादव और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार।

आनलाइन डेस्‍क, भागलपुर। Tejashwi Yadav Marriage Update: खबर है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सगाई व शादी गुरुवार को दिल्ली में होने जा रही है। इसे लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं तेज हैं। ऐसे में मुंगेर दौरे पर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने पूछा कि तेजस्वी यादव शादी करने जा रहे हैं, क्या कुछ कहना चाहेंगे? इसपर वे मुस्कुराए और गाड़ी में बैठ गए। यूं तो तेजस्वी यादव और उनकी होने वाली पत्नी काफी पुराने दोस्त हैं, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि जब तेजस्वी उपमुख्यमंत्री बनाए गए थे, उस समय दोनों में नजदीकियां काफी बढ़ गईं थीं। सीएम नीतीश कुमार थे।

तेजस्वी यादव अक्सर सीएम नीतीश को चाचा कहकर ही संबोधित करते हैं। ऐसे में चाचा अपने भतीजे की शादी पर बिना कुछ रिएक्शन दिए चले गए, लेकिन चेहरे पर जो मुस्कुराहट दिखाई दी, उसके कई मायने हैं। यहां बता दें कि तेजस्‍वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप की शादी में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए थे।

बिहार ही नहीं पूरे देश में राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्‍वी यादव की शादी की चर्चा हो रही है। सगाई व शादी गुरुवार को दिल्‍ली होगी। तेजस्‍वी यादव की मां पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी दिल्‍ली में ही हैं। बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर सभी जुट रहे हैं। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी वहां पहुंचे। लालू-राबड़ी की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट के जरिए इसकी सूचना दी है।

तेजस्‍वी यादव के पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी दोनों बिहार के मुख्‍यमंत्री रहे। वह अपने माता-पिता की आठवीं संतान हैं। लालू और राबड़ी को को कुल सात बेटियां और दो बेटे हैं। मीसा भारती सबसे बड़ी हैं। वे राज्‍यसभा की सदस्‍य हैं। दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य हैं। तेजस्‍वी यादव अभी विधायक हैं। वे बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता हैं। 

chat bot
आपका साथी