मोबाइल से वीडियो कॉल कर पत्नी को दिया तीन तलाक

भागलपुर । दहेज लोलुप मोइन अंसारी ने कहलगांव की रहने वाली पत्नी को दहेज ना मिलने पर मोबाइल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 04:00 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 04:00 AM (IST)
मोबाइल से वीडियो कॉल कर पत्नी को दिया तीन तलाक
मोबाइल से वीडियो कॉल कर पत्नी को दिया तीन तलाक

भागलपुर । दहेज लोलुप मोइन अंसारी ने कहलगांव की रहने वाली पत्नी को दहेज ना मिलने पर मोबाइल से वीडियो कॉल कर तीन तलाक दे दिया है। पति समेत ससुराल वालों की हरकतों से आजिज पीड़िता अपने भाई के साथ बुधवार को एसएसपी निताशा गुड़िया से मिलकर तीन तलाक दिए जाने की शिकायत की। यह भी कहा कि कहलगांव और एनटीपीसी थानाध्यक्ष ने मामले में अबतक कोई कार्रवाई नहीं की। तीन तलाक देने वाले पति मोइन अंसारी और ससुराल वालों के विरुद्ध केस तक दर्ज नहीं की। पीड़ित महिला ने बताया कि पति समेत ससुराल वालों के दहेज लोलुपता की शिकायत पूर्व में एसएसपी आशीष भारती से भी की थी।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब डीआइजी सुजीत कुमार ने तत्कालीन एसएसपी भारती को मामले में कार्रवाई को निर्देश दिया था। लेकिन मामला तब दब गया था। एसएसपी निताशा गुड़िया ने फरियाद सुनने के बाद मामले में जांच का निर्देश दे दिया है। जांच में सत्यता सामने आने पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई को कहा है। एसएसपी ने पीड़िता को महिला थानाध्यक्ष के पास आगे की कार्रवाई को भेज दिया है। मामले में महिला जांच की कवायद शुरू हो गई है।

पीड़िता बीते 2 माह से थाने के चक्कर लगाकर थक चुकी है। कोई सुनवाई ना देख बुधवार को भागलपुर की सीनियर एसपी निताशा गुड़िया के कार्यालय पहुंची थी। पीड़िता और उसके भाई ने बताया कि मोइन अंसारी और स्वजनों के खिलाफ शिकायत की। चार नवंबर 2017 को उसने मोइन अंसारी से शादी की थी। पिता ने जितना बन सका उतना रुपया और सामान भी दिया । लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही उसके पति मोइन अंसारी,ससुर और सास सहित ससुराल के अन्य लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। दहेज की मांग पूरी ना होने पर उसके साथ मारपीट करते थे। मारपीट के दौरान ही उसके गर्भ में पल रहा तीन माह का गर्भ भी गिरवा दिया गया था। ससुराल वालों से तंग आकर कई माह पहले मामा के घर रह रही थी । लेकिन दहेज की मांग लगातार जारी नहीं आखिर में दो माह पहले एक दिन फोन कर वीडियो कॉलिग करते हुए मोइन अंसारी ने पत्नी को तलाक दे दिया। तबसे वह दो महीने से कहलगांव थाने का चक्कर काट रही थी। पीड़ित के साथ आई उसकी मां ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ थाने का चक्कर लगाकर जब थक गई तो बेटी को वरीय पुलिस याद अधीक्षक से न्याय मांगने पहुची थी।

chat bot
आपका साथी