तारापुर उपचुनाव: कन्हैया-जिग्नेश-हार्दिक कांग्रेस में फूंकेंगे जान, JDU के लिए RCP और ललन कर रहे कैंप, चिराग और श्रेयसी भी यहां

तारापुर विधानसभा उपचुनाव आज यहां कई बड़े नेता पहुंच रहे हैं। अपने-अपने पार्टी प्रत्‍याशी के लिए वे वोट मांग रहे हैं। कन्हैया-जिग्नेश-हार्दिक कांग्रेस प्रत्‍याशी के लिए वोट मांंगेंगे। JDU प्रत्‍याशी के लिए RCP और ललन सिंह कैंप कर रहे हैं। चिराग और श्रेयसी का भी आज यहां कार्यक्रम है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:00 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:00 AM (IST)
तारापुर उपचुनाव: कन्हैया-जिग्नेश-हार्दिक कांग्रेस में फूंकेंगे जान, JDU के लिए RCP और ललन कर रहे कैंप, चिराग और श्रेयसी भी यहां
कांग्रेस के युवा ब्रिगेड के अहम चेहरे कन्हैया कुमार,

आनलाइन डेस्‍क, भागलपुर।  तारापुर उपचुनाव : आज यहां कई दिग्‍गज नेता पहुंच रहे हैं। जो अपने-अपने पार्टी प्रत्‍याशी के वोट मांगेंगे। चुनावी सभाएं होंगी। प्रचार करेंगे। रोड शो भी है। पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे। महागठबंधन में टूट के बाद कांग्रेस और राजद यहां से अलग-अलग चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस प्रत्‍याशी राजेश मिश्रा के पक्ष में युवा ब्रिगेड के अहम चेहरे कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल यहां आ रहे हैं।इनका यहां कई कार्यक्रम है। चुनावी सभाओं के अलावा कई बैठकें करेंगे। स्‍थानीय कुछ लोगों से मिलेंगे। प्रत्‍याशी राजेश मिश्रा ने कहा कि युवाओं का काफी रूझान कांग्रेस की तरफ है। इनके आने से पार्टी मजबूत होगी। कार्यकर्ता पूरी शक्ति के साथ चुनाव में लगेंगे। 

वहीं, जदयू प्रत्‍याशी राजीव कमार सिंह के लिए वोट मांगने जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजीव रंजन उर्फ  ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह यहां कैंप कर रहे हैं। आज भी उनका कई कार्यक्रम हैं। राजीव सिंह के लिए भाजपा नेता भी लगातार यहां पहुंच रहे हैं। आज ही बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी यहां आएंगे। जदयू के लिए वोट मांगे जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह भी पहुंच रहीं हैं। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सह भाजपा के राज्‍य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी भी यहां आएंगे। 

चिराग भी पहुंचे, करेंगे रोड शो

लोक जनशक्ति‍ पार्टी (रामविलास) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चिराग पासवान कल ही तारापुर पहुंच चुके हैं। वे यहां अपने प्रत्‍याशी कुमार चंदन के लिए लोगों से वोट मागेंगे। उनका रोड शो है। कई नुक्‍कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकें होगी। तारापुर विधानसभा मुंगेर जिले में पड़ता है। लेकिन जमुई लोकसभा का अंग है, जमुई के सांसद चिराग पासवान हैं। इसके लिए इस सीट को जीतना चाहते हैं। 

तेजस्‍वी ने खूब किया प्रचार

राजद प्रत्‍याशी अरुण कुमार साह के लिए पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने लगातार यहां कई दिनों का चुनाव प्रचार, रोड शो, बैठकें, संपर्क किया। इस पार्टी के कई विधायक, पूर्व विधायक, सांंसद सहित कई पार्टी के पदाधिकारी यहां कैंप कर रहे हैं। 

नौ प्रत्‍याशी लड़ रहे हैं चुनाव

तारापुर विधानसभा सीट से नौ प्रत्‍याशी चुनाव लड़ रहे हैं। प्लूरल्स पार्टी से वशिष्ठ नारायण उम्‍मीदवार हैं। उनके चुनाव प्रचार के लिए पुष्पम प्रिया चौधरी यहां लगातार आ रहीं हैं। वे लोगों से जनसंपर्क कर रहीं हैं। 

chat bot
आपका साथी