तारापुर उपचुनाव: चांदी के चम्मच वाले क्‍या समझेंगे गरीबों का दर्द, बोले मंत्री-NDA को दें वोट

तारापुर उपचुनाव एनडीए प्रत्‍याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने बिहार सरकार के मंत्री लगातार यहां आ रहे हैं। यहां से जदयू उम्‍मीदार मैदान में हैं। मंत्री ने कई गांवों का दौरा कर राजीव कुमार सिंह मांगे वोट। महागठबंधन और राजद की काफी आलोचना की।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 02:10 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 02:10 PM (IST)
तारापुर उपचुनाव: चांदी के चम्मच वाले क्‍या समझेंगे गरीबों का दर्द, बोले मंत्री-NDA को दें वोट
जमालपुर विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्‍याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे गन्‍ना मंत्री।

संवाद सूत्र, संग्रामपुर/तारापुर (मुंगेर)। बिहार विधानसभा उपचुनाव 2021: तारापुर विधानसभा उप चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। सोमवार को गन्ना उद्योग विभाग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार साह ने प्रखंड के कई गांव का दौरा कर एनडीए प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह के लिए वोट मांगा। उन्होंने कहा कि एनडीए की जीत ही दिवंगत मंत्री सह विधायक डा. मेवालाल चौधरी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। नीतीश कुमार के 16 वर्षों के कार्यकाल में बिहार विकास की पथ पर आगे बढ़ रहा है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी की समस्या नहीं है।

तारापुर उप चुनाव में एनडीए के समर्थन में आए सरकार के गन्ना मंत्री व विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता से राजीव कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चांदी के चम्मच वाले गरीबों का दर्द नहीं समझ सकेंगे। तारापुर की जनता विकास पर विश्वास करती है, एनडीए के शासनकाल में काम धरातल पर दिख रहा है। तारापुर और कुश्श्वेर स्थान पर एनडीए की बड़ी जीत होगी। विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वह समाज को टुकड़े-टुकड़े में बांटना चाहते हैं। कोरोना काल में ख्याति प्राप्त डा. प्रभात कुमार का भी निधन हो गया। नेता प्रतिपक्ष पूरे कोरोना काल में दिल्ली में जाकर छिपे थे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश जैन, पार्टी प्रवक्ता जयराम विप्लव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरभ कुमार, दिव्यांशु भारद्वाज, निशु कुमार, चेंबर आफ कामर्स के मनोज कुमार साह सहित कई थे।

जदयू प्रत्‍याशी को वोट देने की अपील

इस बीच काफी संख्‍या में भागलपुर से भाजपा नेता वहां पहुंचे हैं। भागलपुर के भाजपा जिलाध्‍यक्ष रोहित पांडेय भी वहां जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि जदयू प्रत्‍याशी को जीताने के लि‍ए भाजपा ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।   

chat bot
आपका साथी