Supaul Crime: अपराधियों ने ऑटो चालक से लूटे दो लाख रुपये, चौघारा में तिलाबे नदी पुल पर दिया घटना को अंजाम

सुपौल में दिनदहाड़े ऑटो चालक से दो लाख रुपये अपराधियों ने लूट लिए। घटना सदर प्रखंड अंतर्गत सुपौल-ङ्क्षसहेश्वर मुख्य मार्ग पर चौघारा चौक के समीप तिलाबे नदी पुल के पास की है। वह गम्हरिया बाजार से सामान खरीदने सुपौल जा रहा था।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 05:40 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 05:40 PM (IST)
Supaul Crime:  अपराधियों ने ऑटो चालक से लूटे दो लाख रुपये, चौघारा में तिलाबे नदी पुल पर दिया घटना को अंजाम
सुपौल में दिनदहाड़े ऑटो चालक से दो लाख रुपये अपराधियों ने लूट लिए।

संवाद सूत्र, लौकहा बाजार (सुपौल)। सदर प्रखंड अंतर्गत सुपौल-ङ्क्षसहेश्वर मुख्य मार्ग पर चौघारा चौक के समीप तिलाबे नदी पुल के निकट गुरुवार की दोपहर बेखौफ अपराधियों ने एक ऑटो चालक से दो लाख रुपये लूट लिए। जानकारी अनुसार लक्ष्मिनीयां चौघारा गांव निवासी रतन भगत अपनी ऑटो से गम्हरिया बाजार के व्यवसायी के दो लाख रुपये लेकर सुपौल से सामान खरीदने जा रहे थे। इसी क्रम में पीछा करते हुए तिलाबे नदी पुल के पास बाइक पर सवार हथियार से लैस दो अपराधियों ने रुपये लूट लिए। घटना की सूचना मिलते ही हरदी पुलिस कैंप प्रभारी चंद्रशेखर ङ्क्षसह मामले की छानबीन में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज भी देखा जा रहा है।

अपराधियों का सेफ जोन बन रहा तिलाबे नदी पुल

तिलाबे नदी का यह पुल अपराधियों का सेफ जोन बनता जा रहा है। लूट की इस घटना से पहले बीते बुधवार की सुबह आठ बजे पिकअप सवार मवेशी व्यापारी पर अपराधियों ने गोली चलाई थी। हालांकि इस दौरान अपराधी लूट में सफल नहीं हो सके थे। घटनास्थल से आगे चौघारा चौक पर पिकअप के पहुंच जाने पर अपराधी हथियार लहराते हुए चौघारा-सहरसा मार्ग से भाग खड़े हुए। गाड़ी रोककर व्यापारी व चालक ने लोगों को घटना के बारे में बताया। जानकारी अनुसार दरभंगा निवासी मवेशी व्यापारी पिकअप से सुपौल की तरफ से ङ्क्षसहेश्वर की तरफ जा रहे थे। बाइक सवार दोनों अपराधी पीछा करते हुए तिलाबे नदी पुल के समीप फायङ्क्षरग करते हुए चालक को रोकना चाहा लेकिन चालक गाड़ी चलाते हुए चौघारा चौक पहुंच गया। संयोगवश गोली किसी को नहीं लगी। सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी व हरदी पुलिस कैंप प्रभारी चंद्रशेखर ङ्क्षसह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली थी। एक के बाद एक इस तरह की घटना बाद पुलिस को सफलता हाथ लगता नहीं देख लोग दहशत में हैं।

chat bot
आपका साथी