प्लास्टिक वारियर्स के रूप में काम करेंगे लखीसराय के स्काउट एंड गाइड के छात्र, ग्रीन एंड क्लीन सिटी बनाने की ली शपथ

लखीसराय के स्‍काउट एंड गाइड के छात्र प्लास्टिक वारियर्स के रूप में काम करेंगे। इसके लिए वे लोगों को इसका इस्‍तेमान नहीं करने के लिए जागरूक भी करेंगे। साथ ही छात्रों ने ग्रीन एंड क्‍लीन सिटी बनाने की शपथ भी ली।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 01:11 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 01:11 PM (IST)
प्लास्टिक वारियर्स के रूप में काम करेंगे लखीसराय के स्काउट एंड गाइड के छात्र, ग्रीन एंड क्लीन सिटी बनाने की ली शपथ
लखीसराय के स्‍काउट एंड गाइड के छात्र प्लास्टिक वारियर्स के रूप में काम करेंगे।

संवाद सहयोगी, लखीसराय। प्लास्टिक वारियर्स के रूप में स्काउट एंड गाइड के छात्र अब काम करेंगे। साथ ही छात्रों ने ग्रीन एंड क्लीन सिटी बनाने की शपथ भी ली है।

दरअसल, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड, जिला लखीसराय शाखा के बैनर तले जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में एकल प्लास्टिक प्रयोग को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

छात्रों ने लोगों को किया जागरूक

जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) मृत्युंजय कुमार एवं गाइड जिला संगठन आयुक्त वंदना कुमारी की देखरेख में एकल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने की सामूहिक शपथ दिलाई गई। शपथ कार्यक्रम के साथ ही जागरूकता अभियान का भी शुभारंभ किया गया। जानकारी हो एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पूरे देश में एकल प्लास्टिक प्रयोग को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

सिंगल यूज प्लास्टिक बेहद खतरनाक

जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार ने बताया कि एकल प्रयोग प्लास्टिक एवं लीथिन का इस्तेमाल हमारे जीवन के साथ-साथ पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि लोग जब भी बाजार खरीदारी करने निकले अपने साथ कपड़े का थैला जरूर लेकर जाएं। शपथ दिलाते हुए राज्य पुरस्कार प्राप्त सीनियर स्काउट अनुराग आनंद ने सभी स्काउट और गाइड से पृथ्वी और पर्यावरण की रक्षा करने तथा आमजनों को जागरूक करने को कहा।

कपड़े के बैग का इस्तेमाल करने के लिए किया जागरूक

स्काउट और गाइड ने ङ्क्षसगल यूज प्लास्टिक सामग्री का उपयोग नहीं करने, कपड़े के बैग का इस्तेमाल करने, पर्यावरण की सुरक्षा करने का संकल्प लिया। जिला संगठन आयुक्त वंदना कुमारी ने बताया कि एकल प्रयोग प्लास्टिक एवं पालीथीन से वर्षा के दिनों में बड़े-बड़े नाला एवं नाली जाम हो जाता है। इससे कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इससे कई प्रकार की घातक बीमारी फैलने का डर रहता है। इसलिए हम सबों को एकल प्रयोग प्लास्टिक एवं पालीथीन का इस्तेमाल नहीं करने के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है।

कार्यक्रम के दौरान ये लोग थे मौजूद

कार्यक्रम में मौजूद एडवांस स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त पंकज कुमार, राज्य पुरस्कार प्राप्त अंगद कुमार, विक्की कुमार, गाइड कैप्टन रचना कुमारी, सुप्रिया कुमारी, साहूल कुमार, आयुष कुमार, रितिक रौशन, सचिन कुमार, गोलू कुमार, आदर्श कुमार, मालिक कुमार, निशा कुमारी, निधि, तनु, खुशबू, कोमल, साक्षी शामिल हुए।  

chat bot
आपका साथी