Student Credit Card Scheme: टीएमबीयू प्रशासन बन रहा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में बाधक, भागलपुर के छात्र साल भर से लगा रहे चक्कर

स्‍टूडेंड क्रेडिट कार्ड योजना से भागलपुर के कई छात्र वंचित हैं। इसमें टीएमबीयू प्रशासन बाधक बन रहा है। विवि की ओर से पास आउट छात्रों को करीब डेढ़ साल बाद भी अंकपत्र नहीं दिया गया है। इससे वे अपना अंकपत्र अपलोड...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:37 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:37 AM (IST)
Student Credit Card Scheme: टीएमबीयू प्रशासन बन रहा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में बाधक, भागलपुर के छात्र साल भर से लगा रहे चक्कर
स्‍टूडेंड क्रेडिट कार्ड योजना से भागलपुर के कई छात्र वंचित हैं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) प्रशासन की लेटलतीफी के कारण दर्जनों विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लग गया है। एक तरफ सेशन देरी से होने के कारण विद्यार्थियों का एकेडिम करियर डेढ़ से दो साल तक पीछे चला गया। अब विवि की लापरवाही के कारण मारवाड़ी कालेज के बीबीए में पढऩे वाले दर्जनों विद्यार्थियों ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लोन लिया है, जो बीबीए सेकेंड सेमेस्टर के अंक पत्र नहीं मिलने के कारण फंस गया है। इस शिकायत के साथ काफी संख्या में बीबीए के विद्यार्थियों ने मंगलवार को परीक्षा नियंत्रक डा. अरुण कुमार ङ्क्षसह का घेराव किया।

- मारवाड़ी कालेज में पढऩे वाले विद्यार्थियों को नहीं मिला है अंक पत्र

- अपलोड करने के बाद मिलेगी अगली किश्त

बीबीए के विद्यार्थी अनुराग मिश्रा ने परीक्षा नियंत्रक से कहा कि बीबीए पार्ट टू की परीक्षा होने के बाद उन लोगों को अब तक अंक पत्र नहीं मिला है, जबकि परीक्षा विभाग ने टेबुलेङ्क्षटग रजिस्टर कालेज को उपलब्ध करा दिया है। उन लोगों ने पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत से लोन लिया है। हर पार्ट की परीक्षा के बाद उन्हें डिस्ट्रिक्ट रजिस्टे्रशन एंड काउंसङ्क्षलग (डीआरसीसी) के माध्यम से मिले लोन की अगली किश्त मिलती है, ङ्क्षकतु इसके लिए संबंधित वर्ष के परीक्षा का अंक पत्र साइट पर अपलोड करना होता है। अब तक उन लोगों को अंक पत्र नहीं मिला है, इस स्थिति में उन वे लोग असमंजस की स्थिति में हैं।

परीक्षा नियंत्रक से मिलने पहुंचे रोहन ने बताया कि यदि पांच दिनों के भीतर वे लोग अंक पत्र अपलोड नहीं करते हैं तो उन लोगों को लोन की किश्त लेने में समस्या हो सकती है। ऐसे में वे लोग मानसिक दबाव से गुजर रहे हैं। इनके अलावा इशा अम्बष्ठ, जैकी, सादाब अंसारी समेत अन्य विद्यार्थियों का भी लोन अंक पत्र के कारण फसा हुआ है। विद्यार्थियों का कहना है कि वे लोग इस मामले से कुलपति को भी अवगत कराएंगे, ताकि उन्हें अंक पत्र मिल सके।

बीबीए के विद्यार्थी अंक पत्र की मांग को लेकर मिले थे। उन्हें अंक पत्र उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। विवि इस बात का ध्यान रख रहा है कि विद्यार्थियों को परेशानी न हो।

- डा. अरुण कुमार ङ्क्षसह, परीक्षा नियंत्रक टीएमबीयू  

chat bot
आपका साथी