राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज आज

राजस्तरीय विद्यालय हॉकी बालिका अंडर 14 और अंडर 17 की प्रतियोगिता भी होगी शुरू।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:05 PM (IST)
राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज आज
राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज आज

पूर्णिया। राज्यस्तरीय फुटबॉल और बालिका हॉकी की प्रतियोगिता का आगाज बुधवार से स्थानीय जिला स्कूल मैदान में हो रहा है। बिहार सरकार में कला संस्कृति एवं खेल विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता और बालिका हॉकी विद्यालय स्तरीय अंडर 14 और अंडर 17 की प्रतियोगिता आयोजित होगी। हॉकी का समापन 21 को होगा जबकि सुब्रतो मुखर्जी कप का समापन 23 को होगा। हॉकी के सभी मैच स्थानीय राजकीय कन्या उच्च विद्यालय खेल मैदान में होगा जबकि फुटबॉल के सभी मैच जिला स्कूल और डीएस खेल मैदान में होगा। राज्य के सभी जिले की टीम इस प्रतियोगिता में भागीदारी करेंगे। बुधवार से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता के उद्घाटन मौके पर कृष्ण कुमार ऋषि के अलावा पूर्णिया और किशनगंज के सांसद, जिला परिषद अध्यक्ष और महापौर आदि उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जिला स्कूल मैदान को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। इसी के आधार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन किया जाएगा। जिला खेल पदाधिकारी रंधीर कुमार ¨सह ने बताया कि हॉकी खिलाड़ियों का आवासन स्थानीय स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर थाना चौक, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर थाना चौक में होगा फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए आवासन स्थल जिला स्कूल में किया गया है। जिला पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने स्वास्थ्य विभाग को आवासन स्थल पर ब्ली¨चंग पाउडर छिड़काव करने का निर्देश दिया है। साथ ही संपूर्ण प्रतियोगिता अवधि में बालिका आवासन स्थल पर महिला चिकित्सक और बालक आवासन स्थल पर पुरुष चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया है। खेल आयोजन स्थल पर चिकित्सक दल के साथ एंबुलेंस उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। अधिकांश खिलाड़ी सुबह पहुंचने की संभावना है।

फुटबॉल प्रतियोगिता में 38 टीमें लेंगी हिस्सा

स्थानीय डीएसए मैदान और जिला स्कूल खेल मैदान में 19 से 23 तक पांच दिनों में यह प्रतियोगिता आयोजित होगी। राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम को राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सेदारी का मौका मिलता है। इसमें विजेता टीम ही हिस्सा लेती है। जिले के 38 जिलों की टीम हिस्सा लेंगी। करीब 600 अधिक खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में पांच दिनों तक अपना दमखम दिखाएंगे।

chat bot
आपका साथी