'स्पेशल' बनकर रह गई भागलपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल

यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई गई पूजा स्पेशल में समय सीमा का पालन नहीं हो रहा। यात्रियों को परेशानी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 08:02 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 08:23 PM (IST)
'स्पेशल' बनकर रह गई भागलपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल
'स्पेशल' बनकर रह गई भागलपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल

भागलपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई गई पूजा स्पेशल बिल्कुल स्पेशल बन गई है। न तो इसके आने का समय तय है और न ही जाने का। इस गाड़ी की सही जानकारी पूछताछ काउंटर से लेकर रेलवे की साइट पर उपलब्ध नहीं थी। हम बात कर रहे हैं 04002 डाउन आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर पूजा स्पेशल की। शुक्रवार को इस ट्रेन का भागलपुर आने का समय सुबह 11 बजे है। सुबह 11 बजे से लेकर रात आठ बजे तक ट्रेन के आने की राह यात्री निहारते रह गए। लेकिन पूजा स्पेशल का कहीं पता नहीं चल सका। ऐसे में यात्री परेशान रहे। रेलवे बोर्ड ने छठ में यात्रियों की भीड़ को देखते भागलपुर और आनंद बिहार के बीच ट्रेन संख्या 04001/04002 नंबर से सप्ताह एक दिन पूजा स्पेशल ट्रेन चला रही है। यह ट्रेन गुरुवार की शाम 4.55 बजे आनंद विहार से खुलती है और अगले दिन सुबह भागलपुर पहुंचती है। शुक्रवार को छठ समाप्ति के बाद सैकड़ों यात्रियों ने इस ट्रेन में अपनी टिकटें करा रखी थी। लेकिन यह ट्रेन समय पर नहीं पहुंची। ट्रेन करीब नौ घंटे विलंब से चल रही स्टेशन पहुंची। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। ऐसे में यात्रियों को नौ घटे तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। यहां आने के 90 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

chat bot
आपका साथी