भागलपुर जिले के प्रखंडों में सब्जी उत्पादकों की बनेगी सोसायटी, ऑनलाइन होगा कारोबार

दिसंबर से भागलपुर जिले के 16 प्रखंडों में सोसायटी बनाने का काम शुरू हो जाएगा। जिला सहकारिता विभाग ने सब्जी उत्पादन करने वालों की खोज शुरू कर दी है। सब्‍जी के लिए ऑनलाइन कारोबार की शुरुआत की जाएगी। सोसाइटी को सरकार मदद करेगी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 12:41 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 12:41 PM (IST)
भागलपुर जिले के प्रखंडों में सब्जी उत्पादकों की बनेगी सोसायटी, ऑनलाइन होगा कारोबार
भागलपुर में सब्जी उत्पादकों की बनेगी सोसायटी बनाई जाएगी।

भागलपुर, जेएनएन। सब्जी उत्पादक किसानों को घर के करीब ही लाभकारी मूल्य मिल जाएगा। इसके लिए प्रखंड स्तर पर सब्जी उत्पादक किसान सहयोग समिति गठित होगी। प्रखंड स्तर पर आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए सोसाइटी को सरकार मदद करेगी। प्रखंड स्तर पर सब्जी संग्रहण केंद्र को शॉटिंग, ग्रेडिंग एवं परिवहन की सुविधाएं मिलेंगी। जिला स्तर पर सब्जी प्रसंस्करण, भंडारण एवं पैकेजिंग की सुविधा विकसित की जाएगी।

सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सहकारिता विभाग प्रोत्साहित करेगा। इसको लेकर सहकारिता विभाग ने तैयारी शुरू कर दी। अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण, पटना, नालंदा सहित 10 जिलों में सोसायटी बनाई गई है। योजना को काफी सफल होते देख सरकार ने सभी जिलों में सोसायटी बनाने का निर्णय लिया गया है। दिसंबर से प्रखंडों में सोसायटी बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। सोसायटी में सब्जी उत्पादन करने वाले किसानों को शामिल कर निबंधन कराया जाएगा। बेहतर उत्पादन के लिए प्रशिक्षण और आॢथक मदद भी दी जाएगी। सब्जी के लिए बाजार उपलब्ध कराने की भी तैयारी है। इससे उत्पादकों को सब्जी की उचित कीमत मिलेगी और उनका शोषण नहीं होगा।

बड़े प्रखंडों में बनेंगे एक अधिक कलेक्शन सेंटर

क्षेत्रफल के हिसाब से जो प्रखंड बड़े हैं, वहां एक से अधिक कलेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे, ताकि किसान आसानी से सब्जी दे सकें। हरी सब्जियों से इसकी शुरुआत होगी। सब्जी उपजाने वाले किसान ही सहयोग समिति के सदस्य बनेंगे। इसमें तकनीकी जरूरतों को देखते हुए कितनी जमीन की आवश्यकता होगी, इसका भी आकलन किया जाएगा। समितियों को पूर्ण स्वायत्तता दी जाएगी। सरकार समिति को प्रमोट करेगी और सहयोग देगी।

क्या होगा फायदा

-सब्जी उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी, अर्थव्यस्था सुधरेगी

-रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगेगी

-बिचौलियों से बचेंगे किसान, मिलेगा उचित मूल्य

-हर हिस्से में उचित मूल्य पर सब्जी मिलेगी

-20 से 30 फीसद सब्जी की बर्बादी रुकेगी

-जनसंख्या के अनुपात में बढ़ेगा सब्जी का उत्पादन

कोल्ड स्टोरेज की होगी स्थापना

प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (पीवीसीएस) के लिए जमीन की खोज चल रही है। दस हजार वर्गफीट में पीवीसीएस की स्थापना होगी। इसके परिसर में सब्जियों की छंटनी, ग्रेडिग और पैकेजिग की व्यवस्था होगी। सब्जियों के रखरखाव के लिए दस टन की क्षमता वाला मल्टी चैंबर कोल्ड स्टोरेज की भी स्थापना की जाएगी।

-विभाग द्वारा प्रखंड स्तर पर मंडी स्थापित करने की योजना बनाई गई है। इसकी स्थापना से किसानों को काफी लाभ पहुंचेगा। -जैनूल आबदीन अंसारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी

chat bot
आपका साथी