अररिया के सीमा क्षेत्र में चल रहा तस्करी का खेल, सौंदर्य प्रसाधन सहित खाद्य सामग्री व सब्‍जी की कालाबाजारी

अरिरया में सीमा सिल होने के बाद भी तस्करी का जबरदस्त खेल चल रहा है। छोटी खेप के माध्यम से तस्कर नकली सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुओं के साथ चाइनीज मटर की भी तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। लचर प्रशासनिक व्यवस्था का लाभ उठा कर अवैध धंधा चला रहे हैं।

By Amrendra TiwariEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 01:55 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 01:55 PM (IST)
अररिया के सीमा क्षेत्र में चल रहा तस्करी का खेल, सौंदर्य प्रसाधन सहित खाद्य सामग्री व सब्‍जी की कालाबाजारी
छोटी छोटी खेप बना भेजा जा रहा है तस्करी का सामान,नेपाल से होती है मटर व मरीच की तस्करी

अररिया [अशोक झा]। नेपाल-सीमा के समीप दोनों ओर तस्करी की जा रही है। रात के अंधेरे में तस्कर खुली सीमा का फायदा उठाकर एक से दूसरे क्षेत्र में तस्करी का सामान पहुंचाते हैं। इन दिनों पान मासाला के साथ साथ प्याज आदि की तस्करी भारतीय क्षेत्र से की जाती है। नेपाली इलाकों से नकली सौंदर्य प्रसाधनों व चाइनीज मटर की तस्करी की जा रही है। भारत नेपाल के खुली सीमा तो आम लोगों के लिए सील है। लेकिन तस्करों पर सीमा सील होने का कोई असर नहीं दिख रहा है। रात के अंधेरे में तस्करी का खेल खूब चमकता है।

मटर के साथ मरीच की होती है तस्करी

नेपाल से भारत मटर के साथ साथ मरीच की तस्करी भी व्यापक पैमाने पर होती है ।इसका मुख्य कारण नेपाल में आधी कीमत में मरीच का व्यापार होना तस्कर के लिए सबसे फायदेमंद साबित होता है। जोगबनी के चाणक्य चौक व इस्लामपुर खुली सीमा तस्करों का सुलभ रास्ता, जहां रात गुलजार रहती है। इन स्थानों पर जब तक एसएसबी की तैनाती रहती है तब तक कोई हरकत नहीं होती लेकिन जैसे ही एसएसबी ड्यूटी समाप्त होती तस्कर सक्रिय हो जाते है। बॉर्डर के समीप दस गज में लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर बनाए गए दुकान व आवासीय परिसर है जहां एक तरफ का दरवाजा नेपाल तो दूसरी तरफ भारत में खुलने से तस्करी का सामान आसानी से नेपाल पहुंच जाता है। वहीं भारत की तरफ से काजू, प्याज, रसायनिक खाद आदि की तस्करी होती है।

कब कब तस्करी का सामान हुआ जब्त

22 अगस्त-14किलो गांजा नेपाल में।

23 अगस्त-जोगबनी के टिकुलिया के रास्ते नशीली दवा के साथ एक गिरफ्तार।

01 सितम्बर-146किलो गांजा जब्त

05 सितम्बर-नशीली दवा के साथ एक गिरफ्तार।

12 सितंबर-तस्करी का दस हजार का नींबु जब्त

18 सितम्बर-तस्करी का मछली जब्त

29 सितम्बर-ब्राउन सूगर के साथ एक गिरफ्तार

01अक्टूबर-एक लाख32हजार जब्त

7 अक्टूबर-कुशमाहा एस एस बी द्वारा आठ किलो गांजा

7अक्टूबर-कपडा व किराना सामान , सौन्दर्य प्रसाधन जब्त

8 अक्टूबर-कपडा सहित अन्य सामान जब्त

11अक्टूबर-कपडा जब्त व चाइनिज मटर जब्त

14 अक्टूबर-कपडा जब्त

18 अक्टूबर-भारी मात्रा में शराब जब्त

22 अक्टूबर-15लाख रूपये मूल्य का कपडा जब्त

30 अक्टूबर-साहेबगंज से सटे सुनसरी के भोक्राहा में पिस्टल जब्त एक गिरफ्तार

01 नवंबर -कपडा जब्त

एस एस बी द्वारा शराब जब्त

ब्राउन सुगर जब्त

05 नवंबर-मानव तस्करी के तीन बच्ची मुक्त

06 नवंबर-सोना व रुपया

चार लाख के पटाखे जब्त

10 नवंबर-5किलो गांजा के साथ दो महिला गिरफ्तार

11 नवंबर-किराना समान जब्त

13 तस्करी का लाखों का कपडा व पटाखा जब्त

15 नवंबर-पटाखा, हथियार व नशीली दवा जब्त।

19 नवंबर चाइनिज मटर जब्त

20 नवंबर- कपड़ा जब्त, 90 बोरी चायनीज मटर

क्या कहते हैं जोगबनी एसएसबी के कैंप प्रभारी

जोगबानी एसएसबी के कैंप प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि तस्करी रोकने के लिए एसएसबी पूरी तरह चौकस रहती है। सीमा पर किसी तरह की तस्करी व अन्य मामलों को रोकने के लिए हमारे जवान हमेशा तैयार रहते हैं। जिसका प्रतिफल है कि आए दिन तस्करी का समान जब्त किया जाता है। इसमें आमलोग का सहयोग अपेक्षित है। तभी तस्करों पर लगाम लगेगा।

chat bot
आपका साथी