स्मार्ट सिटी भागलपुर: अब हमेशा जगमग करता रहेगा शहर, पटना के महावीर इंटरप्राइजेज को मिला काम

स्मार्ट सिटी भागलपुर आठ हाइमास्ट और 21 स्ट्रीट लाइट से जगमग होगा शहर। शहर में स्मार्ट सिटी की योजना से खर्च होंगे 3.37 करोड़ रुपये। पटना के महावीर इंटरप्राइजेज को मिला इस काम का जिम्‍मा। 15 दिनों का समय दिया गया है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 03:22 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 03:22 PM (IST)
स्मार्ट सिटी भागलपुर: अब हमेशा जगमग करता रहेगा शहर, पटना के महावीर इंटरप्राइजेज को मिला काम
भागलपुर के बेहतर रोशनी की सुविधा मिलेगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर शहर के चौक-चौराहों पर बेहतर रोशनी की सुविधा मिलेगी। स्मार्ट सिटी योजना के करीब 3.37 करोड़ रुपये की लागत से आठ प्रमुख चौराहे पर हाइमास्ट लाइट लगाया जाएगा। इसके साथ करीब 21 जगहों पर स्ट्रीट लाइट की सुविधा शहरवासी को मिलेगा। भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बुधवार को इस योजना की निविदा का वित्तीय बिड खोला। निविदा के कागजातों की जांच व न्यूनतम दर के आधार पर पटना की महावीर इंटरप्राइजेज को हाइमास्ट लाइट लगाने का कार्य आवंटित कर दिया है।

कंपनी को बैंक गारंटी आदि देने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है। इसके बाद अगस्त के दूसरे सप्ताह में कंपनी कार्य शुरू कर देगी। हाइमास्ट में करीब आठ लाइट लगाया जाएगा। घंटाघर चौक पर हाइमास्ट लगाने पर विचार किया जा रहा है। वहीं स्ट्रीट लाइट की सुविधा अधिकांश गंगा घाट मार्ग को प्रमुख्ता दी गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार को स्कूल के आधुनिकीकरण और बूढ़ानाथ घाट के विकास कार्य की निविदा के लिए कंपनी का चयन होगा।

हाइमास्ट लाइट की संभावित सूची

- नगर निगम कार्यालय के पश्चिमी दिशा में - एसडीओ कार्यालय का चौराहा - आदमपुर आकाशवाणी चौक - आदमपुर घाट रोड, काली मंदिर के समीप - कोयला घाट रोड, हनुमान मंदिर के समीप - बड़ी खंजरपुर, भारत माता चौक - झौवाकोठी खंजरपुर - तपेावद्र्धन के समीप चौराहे पर

यहां लगेगा स्ट्रीट लाइट

गोला घाट रेाड, सोनवर्षा लेन, सखीचंद घाट रोड, वंशी झा लेन, बूढ़ानाथ रोड, रमेश्वर नारायण अग्रवाल रोड, गोपाल शंकर रेाड, डीएन सिंह घाट रोड, मानिक सरकार घाट रोड, राम रतन लेन, कोयला घाट लेन, एसएम कालेज लेन, जिला परिषद मार्ग, रेड क्रास रोड, सीसी मुखर्जी रोड, राजा शिवचंद बनर्जी रोड, हाकीम देवी प्रसाद गुप्ता रोड, तातारपुर रोड, एमपी द्विवेदी रोड, रामदास गुप्ता रोड व मंदरोजा रोड। इससे यहां के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। रात में लोगों को अंधेरे का सामना नहीं करना होगा। अपराध पर भी नियंत्रण होगा।

chat bot
आपका साथी