स्मार्ट सिटी भागलपुर: 2.6 करोड़ से 25 ई टॉयलेट का होगा निर्माण, यह बनी व्‍यवस्‍था, इस जगह होगा निर्माण

स्मार्ट सिटी भागलपुर दो कंपनियां टेक्निकल बीड में हुई सफल 18 तक करना होगा दावा और आपत्ति। 9 जून को भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड खोलेगा वित्तीय बीड न्यूनतम दर पर कंपनी का होगा चयन। 25 यूनिट शौचालय का होगा निर्माण शहर में बढ़ेगी जन सुविधाएं।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:01 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:01 AM (IST)
स्मार्ट सिटी भागलपुर: 2.6 करोड़ से 25 ई टॉयलेट का होगा निर्माण, यह बनी व्‍यवस्‍था, इस जगह होगा निर्माण
ई टॉयलेट के लिए भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड

जागरण संवाददाता, भागलपुर। ई टॉयलेट के लिए भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड करीब 2.6 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इसके लिए शहर में 25 शौचालय का भी निर्माण किया जाएगा। शौचालय निर्माण के लिए निविदा की तकनीकी बीड में दो बड़ी कंपनियां रिवाइवल इंटरप्राइजेज और रीताश्री इंटरप्राइजेज सफल हुई है। 18 जून तक दोनों कंपनियों को निविदा को लेकर कागजात उपलब्ध कराने के साथ-साथ दावा आपत्ति भी मंगा लिया है। भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड 19 जून को निविदा का वित्तीय खोलेगा। इस दौरान न्यूनतम दर के आधार पर दोनों कंपनियों में से किसी एक को निविदा दी जाएगी। इसके बाद कंपनियां ई टॉयलेट के निर्माण का कार्य शुरू कर देगा। कंपनी को शौचालय निर्माण के बाद पांच साल तक रखरखाव करने की भी जिम्मेदारी दी जाएगी। इसकी सभी तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। भागलपुर में कई जिलों के लोग आते हैं।

इन स्थानों पर बनेगा दो-दो यूनिट शौचालय

फ्रंट गेट लाजपत पार्क, आदमपुर तिलकामांझी चंपानगर रोड पर, इंडोर स्टेडियम के सामने

कचहरी चौक से भागलपुर नगर निगम कार्यालय तक

बुद्धनाथ मंदिर परिसर में मौजूदा पार्किंग स्थल पर

घंटाघर चौक से कचहरी चौक, भागलपुर, पटना रोड

कचहरी चौक से तिलका मांझी तक, जिला अतिथि गृह के पास

कोतवाली चौक के पास कोतवाली थाना आदमपुर चौक के पास, सब्जी मंडी के पास

लाजपत पार्क/शारदा के पास विवेकानंद रोड पर

भागलपुर रेलवे स्टेशन के पास (प्रस्तावित एबीडी क्षेत्र) भागलपुर बस डिपो (बीएसआरटीसी) के पास (प्रस्तावित एबीडी क्षेत्र)

कोयला डिपो (प्रस्तावित एबीडी क्षेत्र)

शौचालय में मिलेगी सुविधा

इलेक्ट्रॉनिक शौचालय में रख-रखाव व सफाई को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी। शीघ्र ही इस दिशा में कार्य शुरू होगा। यह शौचालय इलेक्ट्रिक डिवाइस से संचालित होगा। प्रयोग करने के लिए सिक्के का इस्तेमाल होगा। इस सिक्के को डालने के बाद शौचालय का दरवाजा खुल जाएगा। उपयोग के बाद पानी का फ्लैश स्वयं चालू हो जाएगा। उपयोगकर्ता के बाहर निकलने पर ऑटोमेटिक दरवाजा बंद हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी