स्मार्ट सिटी के सीईओ ने भेजा इस्तीफा

शहर में स्मार्ट सिटी की योजना को धरातल पर उतारने वाले सीईओ सुनील कुमार ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 09:36 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 09:36 PM (IST)
स्मार्ट सिटी के सीईओ ने भेजा इस्तीफा
स्मार्ट सिटी के सीईओ ने भेजा इस्तीफा

भागलपुर। शहर में स्मार्ट सिटी की योजना को धरातल पर उतारने वाले सीईओ सुनील कुमार ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। इस पर भागलपुर स्मार्ट सिटी बोर्ड के अधिकारी बैठक कर अंतिम निर्णय ले सकते हैं। दरअसल एक सप्ताह पहले बोर्ड की बैठक से ही इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे। जिसको लेकर निगम से लेकर शहर में प्रबुद्धजनों के बीच चर्चा हो रही है।

दरअसल, स्मार्ट सिटी के विकास योजनाओं की निगरानी के लिए स्पेशन पर्पस व्हीकल (एसपीवी) का गठन किया गया है। इसमें सीईओ, सीजीएम, सीएफओ समेत तकनीकी अधिकारी को एपीवी में छह माह के प्रोवेशनल अवधि के लिए रखा जाता है। इसके बाद ही फाइनल एग्रीमेंट किया जाता है। इसको लेकर एसपीवी के कर्मियों के कार्यो का आंकलन करने का निर्देश दिया गया। जो कार्य के प्रति उदासीन होंगे उनसे कारण पूछा जाएगा। इसके बाद बोर्ड फाइनल एग्रीमेंट पर निर्णय लेगी। सीईओ के भी कार्यो का आंकलन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी