धुरी यादव हत्याकांड : कॉल डिटेल ने में बढ़ा दी है एसआइटी की परेशानी, अब तक पुलिस को नहीं मिली कोई सफलता Bhagalpur News

बदमाशों ने 4 नवंबर 2019 की शाम करीब छह बजे धुरी यादव को गोली मारी। जिस समय उन्हें गोली मारी गई कई लोगों वहां मौजूद थे। लेकिन पुलिसिया जांच में कोई भी कुछ नहीं बता रहे।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 07:41 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 07:41 AM (IST)
धुरी यादव हत्याकांड : कॉल डिटेल ने में बढ़ा दी है एसआइटी की परेशानी, अब तक पुलिस को नहीं मिली कोई सफलता Bhagalpur News
धुरी यादव हत्याकांड : कॉल डिटेल ने में बढ़ा दी है एसआइटी की परेशानी, अब तक पुलिस को नहीं मिली कोई सफलता Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। चार अक्टूबर को उर्दू बाजार में हुए धुरी हत्याकांड मामले की जांच में कॉल डिटेल ने एसआइटी की परेशानी बढ़ा दी है। धुरी की हत्या के एक दिन पहले और हत्या के दिन कई ऐसे नंबरों में बातें हुई हैं, जिनका आपस में कोई तालमेल नहीं है। इस कारण पुलिस को हत्या में शामिल असल मास्टरमाइंड तक पहुंचने में परेशानी हो रही है।

एसआइटी टीम में शामिल तातारपुर थाने की पुलिस बुधवार को युवती व महिला को ढूंढने के लिए उर्दू बाजार पहुंची थी, लेकिन वे लोग अपने घरों में नहीं मिले। पुलिस उन्हें ढूंढ रही है।

अब तक इलाके में है दहशत का माहौल

धुरी हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण अब भी इलाके में दहशत का माहौल है। अभी वहां के लोगों में भय बना हुआ है। वे लोग बड़ी घटना की आशंका से सहमे हुए हैं। हालांकि, उर्दू बाजार में पुलिस की गश्ती नियमित रूप से हो रही है।

एसएसपी ने एसआइटी के साथ की समीक्षा

एसएसपी आशीष भारती ने एसआइटी के साथ धुरी हत्याकांड की समीक्षा की। जिसमें सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह समेत अन्य अफसर शामिल थे। समीक्षा के दौरान एसएसपी ने केस की प्रगति जानी। एसएसपी ने सभी अफसरों को अलग अलग बिंदुओं पर जांच का निर्देश दिया था।

chat bot
आपका साथी