दाखिल-खारिज मामले में नौ सीओ से शोकॉज

भागलपुर । दाखिल-खारिज के मामले में नौ अंचलाधिकारी (सीओ) से शोकॉज किया गया है। जगदीश

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 08:53 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 08:53 AM (IST)
दाखिल-खारिज मामले में नौ सीओ से शोकॉज
दाखिल-खारिज मामले में नौ सीओ से शोकॉज

भागलपुर । दाखिल-खारिज के मामले में नौ अंचलाधिकारी (सीओ) से शोकॉज किया गया है। जगदीशपुर, रंगरा चौक व गोपालपुर के सीओं ने राज्य सरकार के आदेश के विरुद्ध 30 फीसद से अधिक दाखिल-खारीज से संबंधित मामले को रिजेक्ट कर दिया है। वहीं, कहलगांव, सन्हौला, पीरपैंती, गोराडीह, सुल्तानगंज, सबौर के सीओ ने लक्ष्य से कम काम किए हैं। इसको लेकर सभी से शोकॉज पूछा गया है। जबकि इस्माइलपुर प्रखंड में 96 फीसद दाखिल-खारिज के मामले निष्पादित किए गए हैं। दाखिल-खारिज के मामले में नवगछिया अनुमंडल सूबे में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि सदर अनुमंडल को तीसरा स्थान मिला है। कहलगांव अनुमंडल फिसड्डी है। शोकॉज एडीएम राजेश झा राजा ने पूछा है।

chat bot
आपका साथी