बड़े घरों में शादी का सपना दिखाकर गरीब लड़कियों को दिल्ली-पंजाब में बेचती थी शोभा, मामला उजागर होते ही...

नवगछिया में महिला की हत्‍या मामले का उदभेदन हो गया है। शोभा मानव तस्‍करी से जुड़ी थी। गरीब लड़कियों को बड़े घरों में शादी का सपना दिखाकर वह पंजाब और दिल्‍ली में बेचा करती थी। इसका खुलासा धीरे धीरे होने लगा था।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 03:15 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 03:15 PM (IST)
बड़े घरों में शादी का सपना दिखाकर गरीब लड़कियों को दिल्ली-पंजाब में बेचती थी शोभा, मामला उजागर होते ही...
नवगछिया में महिला की हत्‍या मामले का उदभेदन हो गया है। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

संवाद सहयोगी, नवगछिया। दवा ओपी क्षेत्र के बोड़वा टोला कदवा में गत 13 अप्रैल को त्रवणी ऋषिदेव की पत्नी शोभा देवी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। महिला लड़कियों की तस्करी के धंधे से जुड़ी थी। इसी आक्रोश में घर से बुलाकर रात्रि में उसकी हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में गुरुवार को पुलिस ने एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें रंगरा ओपी क्षेत्र के जहांगीरपुर बैसी निवासी निरजंन ऋषिदेव, ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के बोड़वा मुसहरी टोला निवासी बेचन ऋषिदेव, रतन ऋषिदेव व अरूण ऋषिदेव शामिल हैं। महिला की बहू कन्दुला देवी के बयान पर कदवा ओपी में मुकदमा दर्ज किया गया था।

तकनीकी जांच में 48 घंटे के अंदर हुआ हत्याकांड का पर्दाफाश

एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि हत्याकांड के अनुसंधान में पाया गया कि मामला मानव तस्करी से जुड़ा है। महिला नाबालिग लड़कियों को अ'छे घरों में शादी कराने का सब्जबाग दिखा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा भेज देती थी। इसके एवज में मानव तस्करों से मोटी रकम लेती थी। इससे आक्रोशित होकर आसपास गांवों के लोगों ने उसकी हत्या की साजिश रच दी। घटना के दिन फोनकर महिला को बुलाया गया, जिसके बाद घर के समीप ही बांसबीट्टा में गला रेत कर मार डाला। तकनीकी जांच में 48 घंटे के अंदर ही केस का पर्दाफाश कर दिया। टीम में कदवा ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार, रंगरा ओपी प्रभारी महताब खां, नदी थानाध्यक्ष सतीष कुमार, ढोलबज्जा थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम शामिल थे। सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।

पंद्रह माह से फरार बमबाजी का आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, भागलपुर : बमबाजी के आरोपित चमेलीचक निवासी महताब को हबीबपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह पंद्रह माह से फरार चल रहा था। हबीबपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कृपा सागर ने बताया कि महताब का इजाज से विवाद चल रहा था। दहशत फैलाने के लिए पहली जनवरी 2020 को हबीबपुर चौक के पास बमबाजी की घटना को अंजाम दिया था। घटना की इजाज के बयान पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान शराब तस्कर करोड़ी बाजार निवासी अलगू चौधरी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।  

chat bot
आपका साथी