आज से खुल जाएंगे मातारानी के मंदिरों के पट

दुर्गा पूजा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र को लेकर माहौल भक्तिमय है।-शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन स्कंदमाता व कात्यायिनी स्वरूप की हुई पूजा। -मंदिरों में संध्या आरती के लिए उमडऩे लगी महिलाओं व बच्चियों की भीड़।

By Edited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 08:43 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 08:43 AM (IST)
आज से खुल जाएंगे मातारानी के मंदिरों के पट
भागलपुर में स्‍थापित मां दुर्गा की प्रतिमा।

संवाद सूत्र,बिहपुर: बिहपुर समेत पूरा नवगछिया अनुमंडल मैया देवी दुर्गा महारानी की भक्ति में डूब गया है। शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन सोमवार को मातारानी के पांचवें स्कंदमाता की, उसके बाद षष्ठी का प्रवेश होने पर मां भगवती के कात्यायिनी स्वरूप की पूजा हुई। बिहपुर रेलवे इंजीनियरींग दुर्गा मंदिर के के प्रधानपुजारी पंडित शंकर मिश्र ने बताया कि मंगलवार को महासप्तमी पूजा पर मातारानी के मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन के लिए खुल जाएंगे। कोलकाता से बांग्ला ढाक लेकर ढाकिए बिहपुर के रेलवे इंजीनियरींग दुर्गास्थान पहुंच गए हैं। मंदिरों में संध्या आरती के लिए महिलाओं व बच्चियों की भीड़ उमड़ रही है।

chat bot
आपका साथी