सियालदाह-बलिया और हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस का सिमुलतला में हो सकता है ठहराव, DRM ने दिया भरोसा

अगर सब कुछ ठीक रहा तो सियालदा-बलिया और हावाड़ा-काठगोदाम एक्‍सप्रेस का ठहराव सिमुलतला में जल्‍द शुरू हो जाएगा। गुरुवार को सिमुलतला स्‍टेशन पहुंचे डीआरएम के सामने इसकी मांग लोगों ने उठाई। इसके बाद डीआरएम ने इसपर विचार करने का आश्‍वासन दिया है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:16 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:16 PM (IST)
सियालदाह-बलिया और हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस का सिमुलतला में हो सकता है ठहराव, DRM ने दिया भरोसा
सियालदा-बलिया और हावाड़ा-काठगोदाम एक्‍सप्रेस का ठहराव सिमुलतला में जल्‍द शुरू हो जाएगा।

संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई)। सियालदाह-बलिया एवं हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस का ठहराव सिमुलतला में देने का आश्वासन आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने गुरुवार को निरीक्षण के उपरांत दी। निरीक्षण के दौरान शर्मा से स्थानीय प्रतिनिधि के रूप पूर्व पार्षद सह झाझा व्यापार मंडलाध्यक्ष श्रीकांत यादव, समाजसेवी आलोक राज सिंह, डा. विजय यादव, शिक्षक घनश्याम लाल बरनवाल, रंजीत वारनवाल, आवासीय विद्यालय प्राचार्य डा. राजीव रंजन, एसएसबी के सहायक कमांडेंट आई हेम चंद्रा सिंह सहित दर्जनों लोगों ने सिमुलतला स्टेशन में सियालदाह-बलिया, हावड़ा-काठगोदाम, हिमगिरि, जयनगर एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस, गंगा सागर एक्सप्रेस, मौर्या एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, विलासपुर-पटना एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की थी।

टेलवा बाजार हाल्ट में हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस और पटना-जसीडीह मेमू का ठहराव संबंधी मांग आवेदन दिया गया। बताया जाता है कि शर्मा का निरीक्षण जनवरी माह में पूर्व रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक के निरीक्षण को लेकर तैयारी के मद्देनजर किया गया है। मालूम हो कि महाप्रबंधक का पहला निरीक्षण सिमुलतला रेलवे स्टेशन में ही होना है। निरीक्षण के दौरान प्रबंधक ने साथ चल रहे अधिकारियों से सिमुलतला के सौंदर्यीकरण के लिए कई बातें कही।

जिसमें मुख्य रूप से साफ - सफाई पर विशेष ध्यान, निर्माणाधीन प्रथम श्रेणी प्रतिक्षालय, रेम फुट ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द करने के साथ प्रथम श्रेणी प्रतिक्षालय के सामने बागवानी, जर्जर क्वार्टर को ध्वस्त कर समतलीकरण आदि मुख्य थे। इस दौरान स्टेशन कार्यालय में तैनात एसएम से कई सवाल पूछा। कलर लाइट ङ्क्षसग्नल पैनल को भी देखा। रिले रूम में खराब ङ्क्षप्रटर के संदर्भ जानकारी ली। 

बुकिंग काउंटर के संदर्भ जानकारी ली। तत्काल टिकट नहीं निकलने और कंप्यूटर खराब की शिकायत पर उन्होंने शीघ्र दुरुस्त करने का हिदायत दिया। पटना - धनबाद ट्रेन की कई डब्बे प्लेटफार्म से बाहर रहने पर प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने की बात कही। आरपीएफ बैरक पहुंचकर जवानों द्वारा बिजली की समस्या की शिकायत पर बैरक में इंवर्टर लगाने की बात कही।

शर्मा का सैलून सुबह 10:05 बजे सिमुलतला पहुंचा और एक घंटे पांच मिनट का निरीक्षण के उपरांत 11:15 बजे आगे के स्टेशन के लिए निकले। शर्मा के साथ एस. चक्रवर्ती वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, ए.के. पालडिया वरिष्ठ मंडल  दूरसंचार इंजीनियर, कौशलेंद्र कुमार सीनियर मंडल अभियंता समन्वय, अमरीश मोहन वरिष्ठ मंडल इंजीनियर- 2, अजय कुमार -वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (सामान्य), खुर्शीद अहमद वरिष्ठ मंडल इंजीनियर, कर्षण वितरण, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त सी.एम.मिश्र, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर एस. विश्वजीत, सहायक अभियंता जसीडीह सतीश कुमार ङ्क्षसह, मधुपुर सहायक अभियंता गोपाल पाठक और अन्य अधिकारी व वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी