तारापुर उपचुनाव में कांग्रेस का प्रचार कर रही स्कार्पियो ने वन कर्मी को रौंदा, मौत के बाद जमकर बवाल

तारापुर उपचुनाव में कांग्रेस का प्रचार प्रसार कर रही स्कार्पियो गाड़ी ने एक बुजुर्ग वन कर्मी कौ रौंद दिया। इस हादसे के बाद वन कर्मी की मौत हो गई। वहीं गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा और सड़क जाम कर दी....

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 03:13 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 03:13 PM (IST)
तारापुर उपचुनाव में कांग्रेस का प्रचार कर रही स्कार्पियो ने वन कर्मी को रौंदा, मौत के बाद जमकर बवाल
बिहार के मुंगेर के तारापुर का मामला....

संवाद सूत्र, संग्रामपुर (मुंगेर)। तारापुर विधानसभा क्षेत्र के संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग पर रविवार को कांग्रेस की प्रचार गाड़ी के धक्के से वन कर्मी बुजुर्ग की मौत हो गई। बिरजपुर के रहने वाले बटेश्वर मंडल को जंगल के पौधे की देखभाल के लिए वन विभाग ने नियुक्त किया था। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण पहुंच गए और संग्रामपुर-गंगटा सड़क मार्ग पर खूब बवाल काटा। सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही सीओ, बीडीओ और थानाध्यक्ष पहुंचे और समझा-बुझाकर सभी को शांत कराया, इसके बाद सड़क मार्ग पर वाहनों का परिचालन बहाल हो सका।

सुबह करीब 9.30 बजे कांग्रेस की प्रचार गाड़ी स्कार्पियो झिकुली होकर संग्रामपुर बाजार जा रही थी। वन विभाग की ओर से पौधों की देखरेख के लिए नियुक्त किए गए कर्मी बटेश्वर मंडल सड़क किनारे साइकिल खड़ी कर पौधों की देखरेख कर रहे थे, इस बीच स्कार्पियो चालक अनियंत्रित हो गया। घटना में बटेश्वर बुरी तरह जख्मी हो गया। लोग बटेश्वर को इलाज के लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने रेफर कर दिया, जब तक रेफर का पर्चा बनता बटेश्वर की मौत हो गई। -कांग्रेस की प्रचार गाड़ी से वन कर्मी की मौत पर बवाल, सड़क जाम -संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग को जाम कर किया प्रदर्शन, मुआवजा की मांग -थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी व बीडीओ के आश्वासन पर माने लोग

सड़क दुर्घटना में महिला सहित दो जख्मी

संवाद सूत्र, मुंगेर। सफियासराय ओपी इलाके के श्याम किशोर कुवर के 20 वर्षीय पुत्र सुकेश कुमार की सड़्क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद स्वजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुुंचाया। जख्मी ने बताया घर से किराना की दुकान जा रहे थे, तभी लखीसराय की ओर से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे दूर फेंका गया। चुनाव कराने के लिए जा रहे एक शिक्षक को बाइक सवार ने सीधी टक्कर मार दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। शनिवार को कासिम बाजार के मोहन प्रसाद वर्मा खडग़पुर चुनाव कराने के लिए जा रहे थे। बरियारपुर के समीप एक बाइक सवार ने सीधी टक्कर मार दिया। शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

chat bot
आपका साथी