Saharsa corona News : कोरोना संक्रमितों की इलाज के लिए डॉक्टर और कर्मी तैनात, इस तरह कोरोना सेंटर हो रहा इलाज

Saharsa corona News सहरसा में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए पुख्‍ता व्‍यवस्‍था की गई है। कोविड सेंटर में डॉक्‍टर और नर्स की प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है। साथ ही लोगों को किसी तरह की परेशनी नहीं हो इसके लिए नियंत्रण कक्ष भी काम कर रहा है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:23 PM (IST)
Saharsa corona News : कोरोना संक्रमितों की इलाज के लिए डॉक्टर और कर्मी तैनात, इस तरह कोरोना सेंटर हो रहा इलाज
Saharsa corona News : सहरसा में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए पुख्‍ता व्‍यवस्‍था की गई है।

जास, सहरसा। जिले में प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने कोरोना संक्रमितों के इलाज में कहीं कोई कमी नहीं हो इसको लेकर कई आदेश जारी किया है। जिले में संचालित कोविड केयर सेन्टर, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर एवं डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के समुचित चिकित्सीय प्रबंधन हेतु पारा मेडिकल संस्थान, सदर अस्पताल सहरसा में चिकित्सकों एवं श्रेणी ए के परिचारिकाओं को अगले आदेश तक प्रतिनियुक्त किया है।

डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर तथा कोविड केयर सेंटर के लिए चार-चार टीमें गठित

पारा मेडिकल संस्थान के पुरुष छात्रावास में संचालित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर तथा महिला छात्रावास में संचालित कोविड केयर सेन्टर के लिए चार-चार टीमें गठित की गई हैं। प्रत्येक टीम में एक चिकित्सक तथा दो परिचारिकाओं की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिनका रोटेशन द्वारा सप्ताह के सातों दिनों की पालीवार एवं दिवस वार समेकित कार्यावधि तालिका भी जिलाधिकारी द्वारा जारी की गई है। इस प्रकार कुल आठ चिकित्सक एवं 16 परिचारिकाओं की नियुक्ति कोरोना संक्रमितों के समुचित इलाज के लिए किया गया है।

चिकित्सकों एवं परिचारिकाओं को 24 घंटे के अंदर योगदान देने का निर्देश

जिलाधिकारी ने अपने आदेश में सभी संबंधित चिकित्सकों एवं परिचारिकाओं को 24 घंटे के अंदर उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, सहरसा के अधीन अपना योगदान देते हुए संबंधित कोरोना केंद्रों पर कत्र्तव्य तालिका अनुरूप संक्रमितों का इलाज करना सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया है।

कोरोना नियमों का करें पालन

- व्यक्तिगत स्वच्छता और दो गज की शारीरिक दूरी बनाए रखें।

- बार-बार हाथ धोने की आदत डालें।

- साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

- छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें ।

- उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके।

- घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।

- बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखें।

- आंख नाक एवं मुंह को छूने से बचें।

- मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुंह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें ।

chat bot
आपका साथी