Road Accidents Khagaria and Supaul : ऑटो पलटने से चार मवेशी व्यापारी जख्मी, दो की हालत नाजुक

खगडि़या और सुपौल में सड़क दुर्घटना में कई लोग जख्‍मी हो गए। सुपौल के गंगसायर गांव स्थित रेलवे आउटर सिग्नल के पास मवेशी हाट में पशु खरीदारी के लिए व्‍यापारी गये थे। सभी टेम्‍पो पर सवार थे। इसी दौरान अनियंत्रित हो जाने से यह हादसा हुआ।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 03:22 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 03:22 PM (IST)
Road Accidents Khagaria and Supaul : ऑटो पलटने से चार मवेशी व्यापारी जख्मी, दो की हालत नाजुक
सुपौल और ख‍गडि़या में सड़क दुर्घटनाओं में कई जख्‍मी।

सुपौल/ खगडिय़ा, जेएनएन। सुपौल के गंगसायर गांव स्थित मवेशी हाट से मवेशी खरीद कर लौटने के वक्त सुखानगर नहर मोड़ के पास टेम्पू पलट जाने से चार मवेशी व्यापारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। दो मवेशी व्यापारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए सिमराही रेफरल अस्पताल भेजा गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को गंगसायर गांव स्थित रेलवे आउटर सिग्नल के पास लगने वाले मवेशी हाट में पशु खरीदारी के लिए चिलौनी दक्षिण वार्ड नंबर एक निवासी मु. सुभान, मु. अकबर, मु. हलीम और मु. रूदल नामक व्यापारी गये थे। वहां ये सभी व्यापारी मवेशी खरीद कर वापस भाड़े के टेम्पू से वापस घर लौट रहे थे। सुखानगर नहर मोड़ के पास पहुंचने पर तेज गति से जा रहा टेम्पू मोड़ लेते ही अनियंत्रित हो सड़क से नीचे गढ्ढे में जा पलटा। टेम्पू को गढ्ढे में पलटता देख चालक कूद गया। लेकिन उस पर सवार सभी मवेशी व्यापारी टेम्पू में दब जाने से गंभीर रूप से घायल हो गये। टेम्पू के पलटने की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच कर टेम्पू में दबे चारों जख्मी को निकाला। जिसमें सुभान का पैर कट गया वहीं अकबर का सर फट गया। दो व्यापारी हलीम और रूदल को काफी चोट लगी है। अकबर और सुभान की गंभीर स्थिति को देख ग्रामीणों ने बेहतर इलाज के लिए सिमराही रेफरल अस्पताल भेज दिया है।

बोलेरो ने बाइक में मारी ठोकर

खगडिय़ा के मड़ैया ओपी अंतर्गत बैसा गांव के पास महेशखूंट- अगुवानी पथ पर एक बाइक में बोलेरो ने ठोकर मार दी। बाइक सवार माधवपुर गांव निवासी अखिलेश कुमार और सोनाली देवी जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों व मड़ैया पुलिस की मदद से दोनों जख्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि दोनों जख्मियों को प्राथमिक उपचार बाद रेफर कर दिया गया है। ओपी प्रभारी रतेश कुमार रतन ने बताया कि घटना बाद बोलेरो चालक वाहन समेत भागने में सफल रहा। पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी