Road accident in Jamui: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

जमुई में रोड हादसे में घायल युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड रोड जाम कर खूब हंगामा किया। इससे सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लगी रही। अधिकारियों के समझाने के बाद स्‍वजन शांत हुए।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 04:03 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 04:03 PM (IST)
Road accident in Jamui: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
युवक की मौत के बाद रोते बिलखते स्‍वजन।

जमुई, जेएनएन। सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान पटना में मौत होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व स्वजन ने सोमवार को जमुई- लखीसराय मुख्य मार्ग को ढंढ गांव के समीप जाम कर दिया। जाम के कारण दो घंटें तक उक्त मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इस दौरान आक्रोशित स्वजन मुआवजा तथा दोषी ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई करने की मांग कर थे। इधर, जाम की सूचना के तकरीबन दो घंटे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आक्रोशित स्वजन को समझा-बुझा कर मुआवजा दिलाने आश्वासन दिया गया। तब जाकर लोग शांत हुए और जाम को हटाया जा सका। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सनकुरहा बरहेन गांव निवासी नरेश राम के 32 वर्षीय पुत्र संजीत के रूप में हुई है। मृतक तीन भाइयों में बड़ा भाई था। मृतक की दो शादी हुई थी। पहली पत्नी से एक एक पुत्री है। उनका देहांत हो जाने के बाद उसने दूसरी शादी लवली कुमारी से किया था जिससे एक पुत्र है। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

ट्रैक्टर की ठोकर से युवक की गई जान

 स्वजन ने बताया कि संजीत 7 नवंबर को खेत में काम करने गया था। जहां से पाइप और अन्य सामान लेकर साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान हरला पुल के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी थी। जिससे वहगंभीर रूप से घायल हो गया था। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया। ट्रैक्टर भगवाना गांव निवासी रमेश महतो का था। स्वजन ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक द्वारा पटना में भर्ती करा कर छोड़ दिया गया। पटना के हॉस्पिटल द्वारा डेढ़ लाख का बिल दिया गया था। गरीबी की वजह से वे लोग पैसा देने में असमर्थ थे लेकिन किसी तरह कर्ज लेकर पैसा दिया गया और शव को जमुई लाया गया है।

chat bot
आपका साथी