भागलपुर में Road Accident से हर माह औसतन 25 मौतें, आंकड़े चौकाने वाले

Road accident में हर माह भागलपुर में औसतन 25 लोगों की मौत हो रही है। भागलपुर से आए आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं। वहीं सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार किया है।

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 06:01 PM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 06:01 PM (IST)
भागलपुर में Road Accident से हर माह औसतन 25 मौतें, आंकड़े चौकाने वाले
सड़क हादसे में भागलपुर में आखिर क्यों होती हैं इतनी मौतें?

नवनीत मिश्र, भागलपुर। जिले में सड़क दुर्घटना (Road Accident) की रफ्तार कम नहीं हो रही है। हर माह औसतन 25 मौतें हो रही हैं। पिछले छह माह में भागलपुर और नवगछिया पुलिस जिले में 147 मौतें सड़क दुर्घटना में हो चुकी हैं। जबकि 162 लोग घायल हुए हैं। 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिले में सड़क दुर्घटना की 203 घटनाएं घटी हैं। भागलपुर पुलिस जिले में 117 और नवगछिया पुलिस जिले में 86 सड़क दुर्घटनाएं घटी है। भागलपुर में 89 व नवगछिया में 58 लोगों की मौत हुई है। भागलपुर में 79 और नवगछिया पुलिस जिले में 83 लोग जख्मी हुए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान

सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने रोड सेफ्टी आडिट दल का गठन किया है। रोड सेफ्टी आडिट टीम ने जिले में सड़क दुर्घटना रोकने के लिए उठाए गए कदम के बारे में जानकारी मांगी है। जिला प्रशासन ने टीम को रिपोर्ट भेज दी है। सड़क दुर्घटना रोकने के लिए एक ओर जहां सड़कों की सूरत बदलने की कवायद की जा रही है। वहीं, यातायात प्रबंधन के साथ ही सड़क दुर्घटना के दृष्टिकोण से संवेदनशील ब्लैक और ग्रे स्पाट को भी चिन्हित कर वहां भी दुर्घटना रोकने के उपाय किए गए हैं।

इन सड़कों की बदलेगी सूरत

पथ प्रमंडल भागलपुर अंतर्गत सुल्तानगंज बायपास पथ शाहकुंड-असरगंज पथ पर 14 किलोमीटर चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण : 37 करोड़ 56 लाख 89 हजार रुपये का प्रस्ताव बना कर तकनीकी अनुमोदन के लिए मुख्य अभियंता को भेजा गया है।

नवगछिया -महादेवपुर घाट बाइपास पथ में पहले से 11.90 किलोमीटर तक सड़क का चौड़ीकरण : 38 करोड़, 89 लाख 48 हजार रुपये का तकनीकी अनुमोदन के बाद पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा गया है।

भागलपुर शहरी क्षेत्र में घंटाघर चौक से डीएम आवास तक वाया आदमपुर चौक, बड़ी खंजरपुर, डीआइजी कोठी, मायागंज अस्पताल तुलसीनगर (4.85 किलोमीटर लंबी सड़क) के चौड़ीकरण : 12 करोड़, 73 लाख 81 हजार रुपये का तकनीकी अनुमोदन कर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को भेजा गया है।

जगदीशपुर-सन्हौला पथ (18.75 किलोमीटर लंबी सड़क) के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण : 74 करोड़, 95 लाख, 90 हजार रुपये का तकनीकी अनुमोदन के लिए पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के पास प्रस्ताव भेजा गया है।

एनएच 80 पर 119.885 से 132.895 किलोमीटर तक चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य : निविदा की प्रक्रिया में है। 23 सितंबर को निविदा खोलने की तिथि निर्धारित है।

यातायात प्रबंधन पर जोर

भागलपुर शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन पर जोर दिया जा रहा है। यातायात थाना की स्थापना की गई है। वहीं, एक यातायात डीएसपी, एक इंसपेक्टर, चार सब इंसपेक्टर, एक हवलदार, 56 पुरुष सिपाही, 17 महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति की गई है।

सड़क दुर्घटना के दृष्टिकोण से ग्रे प्वाइंट

1. जगदीशपुर प्रखंड : एसएच 19

खिरी बांध के आसपास

पुरैनी चौक के आसपास

बलुआचक के आसपास

2.कजरैली : एसएच 25

सिमरिया मोड़

3.सुल्तानगंज : एसएच 22

कटपुलवा के पास

4.शाहकुंड : एसएच 85

शिवशंकरपुर विषहरी मंदिर के निकट

5.पीरपैंती : टड़वां हनुमान मंदिर के आसपास

6.सन्हौला : एसएच 84

रमासी यात्री शेड के आसपास

सभी जगहों पर स्पीडी लिमिट के बोर्ड लगाए गए हैं। खतरा के निशान से संबंधित बोर्ड भी लगाए गए हैं।

माह-घटना (भागलपुर-नवगछिया)-मृत-जख्मी

जनवरी-19-12 12-09 08-10

फरवरी-23-19 15-15 21-10

मार्च-25-18 19-09 25-20

अप्रैल-20-06 16-03 11-09

मई-15-20 15-15 07-22

जून-15-11 12-07 07-12

chat bot
आपका साथी