छात्र की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ा

साधु मठिया हीरानंद मोड़ के समीप बुधवार सुबह 6.30 बजे अपाचे बाइक पर सवार कुजबन्ना निवसी छात्र की सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 09:00 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 09:00 AM (IST)
छात्र की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ा
छात्र की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ा

भागलपुर। साधु मठिया हीरानंद मोड़ के समीप बुधवार सुबह 6.30 बजे अपाचे बाइक पर सवार कुजबन्ना निवासी इंटर के छात्र अंजीत कुमार (16) को ओवरलोड ट्रक ने धक्का मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पीरपैंती पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए थाना लाई।

उधर, देखते ही देखते मृतक के परिजन समेत बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। पुलिस ने जैसे ही ट्रक को वहां से हटवाना चाहा लोग उग्र हो गए और जवानों को खदेड़ दिया। इसके बाद वे थाना पहुंचे और शव लाकर सुबह आठ बजे से एनएच-80 जाम कर दिया। इसी बीच इंस्पेक्टर कुणाल आनंद चक्रवर्ती, पीरपैंती थानाध्यक्ष देव कुमार, इशीपुर थानाध्यक्ष जे पाल, एकचारी दियारा थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्हें देखते ही लोग उग्र हो गए और खदेड़ना शुरू कर दिया।

उपद्रवी तत्वों ने लाठी, डंडे एवं पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। पुलिस जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उपद्रवियों ने इस्पेक्टर कुणाल आनंद चक्रवर्ती, एएसआइ राजेन्द्र प्रसाद को लाठी और ईट-पत्थर से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। उन्हें बचाने में मानिकपुर के मुखिया प्रतिनिधि अरविंद साह तथा राजू पाडे भी जख्मी हो गए। स्थानीय लोग इस्पेक्टर समेत जख्मी पुलिसकर्मियों को रेफरल अस्पताल लेकर आए। जहां से इंस्पेक्टर और एएसआइ राजेंद्र प्रसाद को जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया।

शेरमारी चौक भी किया जाम

पुलिस पर पथराव के बाद लोगों ने शेरमारी चौक को भी जाम कर दिया । करीब 11 बजे एसडीएम सुजय सिंह, एएसपी दिलनवाज अहमद चार थाना की पुलिस और बज्र वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया।

10 पुलिसकर्मी हुए जख्मी

पुलिस इंस्पेक्टर कुणाल आनंद चक्रवर्ती, एसआइ कार्तिक सिंह, एसआइ शिव शकर राम, एएसआइ उमाशकर, एएसआइ भगवान सिंह, एएसआइ राजेन्द्र प्रसाद, सिपाही दिलीप कुमार, बिंदेश्वरी मंडल, संतोष कुमार और सैफ जवान समर बहादुर।

chat bot
आपका साथी