अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गिरोह का सरगना आके सुपौल में गिरफ्तार, नेपाल का है रहने वाला, बम व‍िस्‍फोट सहित अन्‍य मामलों में थी तालाश

अंतरराष्‍ट्रीय आपराधिक गिरोह के सरगना आके को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे सुपौल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह नेपाल का रहने वाला है। वहां की पुलिस को बम ब्‍लास्‍ट सहित कई अन्‍य मामले में उसकी तालाश थी।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 04:43 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गिरोह का सरगना आके सुपौल में गिरफ्तार, नेपाल का है रहने वाला, बम व‍िस्‍फोट सहित अन्‍य मामलों में थी तालाश
अंतरराष्‍ट्रीय आपराधिक गिरोह के सरगना आके को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जागरण संवाददाता, सुपौल। अंतर्राष्टीय आपराधिक गिरोह का सरगना आरके को गिरफ्तार करने में सुपौल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के अनुसार यह नेपाली नागरिक है । इसकी गिरफ्तारी सोमनाथ यादव , एक नेपाली नागरिक के अपहरण एवं हत्या मामले में सुपौल पुलिस के द्वारा की गई है । आरके के विरुद्घ नेपाल में हत्या , अपहरण , बम ब्लास्ट के दर्जन भर कांड दर्ज है । एक कांड में आजीवन कारावास की सजा भी है । लंबे समय से नेपाल पुलिस को इसकी खोज थी । इस गिरोह के सरगना सहित तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है जिससे नेपाल और भारत खासकर दोनो देशों की पुलिस के बीच बेहतर समन्वय और आपसी विश्वास में बढ़ोतरी होगी । 

chat bot
आपका साथी