गोली का बदला गोली से... नाथनगर में सरपंच ने युवक को मारी गोल, दो साल पहले युवक ने भी किया था हमला

नाथनगर में सरपंच ने दो साल पहले खुद पर हुए हमले का बदला लेने के लिए युवक को गोली मार दी। इस मामले में पीडि़त ने सरपंच उसके बेटे समेत पांच लोगों को आरोपित बनाया है। युवक की हालत गंभीर है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 09:31 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 09:31 PM (IST)
गोली का बदला गोली से... नाथनगर में सरपंच ने युवक को मारी गोल, दो साल पहले युवक ने भी किया था हमला
नाथनगर में युवक को पुरानी रंजीस में गोली मार दी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। देर शाम मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के बेलखुरीय पंचायत के गोलाहु गांव में पुरानी रंजिश में एक युवक को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। स्वजनों ने आनन फानन में घायल युवक को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्‍सा महाविद़यालय अस्‍पताल (JLNMCH)  में भर्ती कराया है। घायल युवक की पहचान गोलहू निवासी सिंटू यादव के रूप में हुई है। गोली मारने का आरोप सरपंच सीताराम यादव और उनके पुत्र धर्मा यादव सहित पांच लोगों पर उनके स्वजन लगा रहे हैं ।सूचना पाकर मधुसूदन पुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपितों के घर पर दबिश दी।लेकिन सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए हैं।

सिंटू के चचेरे भाई शर्मी यादव ने बताया मेरे भाई को गोली मारने में सरपंच सीताराम यादव, उसका बेटा धर्मा यादव और तीन लोग थे। मिली जानकारी के अनुसार दो वर्ष पूर्व गांव में ही सरपंच सीताराम यादव को गोली मारी गई थी।उसी का बदला लेने के लिए सिंटू को गोली मारा है। सिंटू को पीठ में गोली लगी है,जो अब तक फंसी हुई है और उसकी हालत चिंताजनक बताई जाती है।सिंटू ने बताया कि अपने घर के पास ही आम बगीचे में बैठे थे, वहां से लौटकर घर वापस आ रहे थे तभी धर्मा यादव ने पीछे से गोली मार दी।जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि धर्मा यादव,सिंटू यादव सहित आधा दर्जन लोग बैठकर पार्टी कर रहे थे।पार्टी खत्म होने के बाद जब सिंटू घर आ रहा था,उसी समय धर्मा ने गोली मार दी।तीन - चार गोली धर्मा ने सिंटू पर चलाया ।जिसमें एक गोली उसे लगा।

इस संबंध में मधुसूदन पुर ओपी इंचार्ज मिथलेश कुमार ने बताया कि सिंटू यादव को गोली लगी है।आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।सभी घर छोड़कर फरार हैं। 

वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही आरोपित की जल्‍द गिरफतारी की जाएगा। इसके लिए छापेमारी की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी