Ramdhari Singh Dinkar Birth anniversary: टीएमबीयू में जयंती पर याद किए गए रामधारी सिंह दिनकर

Ramdhari Singh Dinkar Birth anniversary टीएमबीयू में जयंती पर रामधारी सिंह दिनकर याद किए गए। दिनकर परिसर स्थित दिनकर वाटिका में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता व विवि के अन्‍य पदाधिकारियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित किया।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:09 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:09 PM (IST)
Ramdhari Singh Dinkar Birth anniversary: टीएमबीयू में जयंती पर याद किए गए रामधारी सिंह दिनकर
दिनकर परिसर स्थित दिनकर वाटिका में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता व अन्‍य।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) ने गुरुवार को पूर्व कुलपति राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकरÓ को याद किया। दिनकर परिसर स्थित दिनकर वाटिका में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता और प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने दिनकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित किया। इस दौरान कुलपति ने कहा कि दिनकर के विश्वविद्यालय से जुडऩा गर्व की बात है। उनके कार्यकाल में ही दिनकर वाटिका तैयार हुई, यह मेरे लिए गर्व की बात है।

- दिनकर परिसर स्थित दिनकर वाटिका में आदमकद प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण

- कुलपति और प्रतिकुलपति ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

कुलपति ने कहा कि दिनकर जैसे महान कृति को लेकर और भी कार्य होने चाहिए। तभी उन्हें असल सम्मान मिलेगा। प्रतिकुलपति ने कहा कि यह काफी शुभ दिन है। दिनकर के विश्वविद्यालय में उनका कार्य करना भी गर्व की बात है। इस पावन घड़ी में उन्हें याद करना अच्छा अनुभव है। इनके अलावा कुलसचिव डा. निरंजन प्रसाद यादव, विभागाध्यक्ष डा. योगेंद्र, डा. राम प्रवेश सिंह, डा. मधुसूदन झा, डा. बहादुर मिश्र, दिव्यानंद देव, डा. पूर्णेन्दु शेखर, डा. रंजना, डा. संजय झा आदि मौजूद थे।  

chat bot
आपका साथी