बीसीई में जूनियर छात्रों के साथ रैगिग की शिकायत, एक नाम के कई सीनियर तलब

भागलपुर। भागलपुर कालेज आफ इंजीनियरिग बीसीई एक बार फिर रैगिग को लेकर चर्चा में आ गया ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 02:07 AM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 02:07 AM (IST)
बीसीई में जूनियर छात्रों के साथ रैगिग की शिकायत, एक नाम के कई सीनियर तलब
बीसीई में जूनियर छात्रों के साथ रैगिग की शिकायत, एक नाम के कई सीनियर तलब

भागलपुर। भागलपुर कालेज आफ इंजीनियरिग बीसीई एक बार फिर रैगिग को लेकर चर्चा में आ गया है। सितंबर के अंतिम माह में बीसीई के मैकेनिकल विभाग के फ‌र्स्ट ईयर के छात्रों के साथ कालेज के सीनियर छात्रों ने रैगिग की घटना को अंजाम दिया। सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को कालेज के मुख्य द्वार पर ही रोक कर फुल शर्ट को मोड़ने और वाली घड़ी पहनने पर रैगिग की। इसकी शिकायत जूनियर छात्रों ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीइ) को भी की थी। रैगिग की शिकायत आने पर कालेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस मामले में स्थानीय ग्रामीणों ने जीरोमाइल पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस जांच के लिए कालेज भी पहुंची थी। मामला बढ़ता देख कालेज प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी। दिलचस्प बात है कि रैगिग में मनीष, निश्चल और रौशन नाम के छात्रों के संलिप्तता की जानकारी कालेज प्रशासन को पता लगी, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। इस कारण कालेज प्रशासन ने 29 सितंबर को मनीष नाम के सात विद्यार्थियों और रौशन नाम के पांच विद्यार्थियों के अलावा निश्चल नाम के एक विद्यार्थी को नोटिस जारी कर दिया। यह सभी सीनियर बैच के विद्यार्थी थे। इन 13 विद्यार्थियों को एंटी रैगिग कमेटी के समक्ष आने के लिए कहा गया था। एंटी रैगिग कमेटी के चेयरमैन डा. सीपी सिंह, प्राचार्य डा. पुष्पलता समेत अन्य सदस्यों के सामने छात्रों को आने का कहा गया था। अन्यथा उन्हें अनुशासनिक कार्यवाही के अलावा अभिभावकों को भी सूचित करने की चेतावनी दी गई। एंटी रैगिग कमेटी के चेयरमैन डा. सीपी सिंह ने कहा कि रैगिग की शिकायत आई थी। इस मामले में आठ विद्यार्थियों से पूछताछ भी की गई, लेकिन इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया। पीड़ित छात्र के सामने नहीं आने के कारण इसकी रिपोर्ट एआईसीटीइ को भी कालेज प्रशासन ने अपना जवाब भेज दिया है। उन्होंने कहा कि कालेज प्रशासन रैगिग को लेकर काफी सख्त है। किसी भी हाल में इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी