कोरोना टीकाकरण में पूर्णिया सूबे में बना अव्वल, 43 प्लस आयुवर्ग का 38.31 फीसद टीकाकरण पूरा, जानिए अन्य जिले की स्थिति

कोरोना के टीकाकरण में पूर्णिया सूबे में अव्‍वल है। इस सूची में 38.31 फीसद कवरेज है जो अन्य जिलों से अधिक है। राज्य का ओवर ओल कवरेज 28.85 फीसद है। राज्य के औसत कवरेज से दस फीसद अधिक है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:13 PM (IST)
कोरोना टीकाकरण में पूर्णिया सूबे में बना अव्वल, 43 प्लस आयुवर्ग का 38.31 फीसद टीकाकरण पूरा, जानिए अन्य जिले की स्थिति
कोरोना के टीकाकरण में पूर्णिया सूबे में अव्‍वल है।

पूर्णिया [दीपक शरण]। पूर्णिया कोरोना टीकाकरण कवरेज में सूबे में अव्वल है। स्वास्थ्य विभाग ने अबतक कोरोना टीकाकरण कवरेज की सूबे के सभी जिलों की सूची जारी की है। इस सूची में 38.31 फीसद कवरेज है जो अन्य जिलों से अधिक है। राज्य का ओवर ओल कवरेज 28.85 फीसद है। राज्य के औसत कवरेज से दस फीसद अधिक है। जिला ने यह उपलब्धि 45 प्लस आयुवर्ग के टीकाकरण में हासिल की है। इस ग्रुप में राज्य में 2 करोड़ 44 लाख खुराक का लक्ष्य रखा गया है।

जिला में 6 लाख 79 हजार 669 खुराक का लक्ष्य है। इसमें जिले ने 4 लाख 21 हजार 390 खुराक दी जा चुकी है जिसमें प्रथम खुराक 3 लाख 56 हजार 529 है। द्वितीय खुराक 64891 है। पटना की बात करें वह तीसरे नंबर पर है। लक्ष्य की तुलना में टीकाकरण कवरेज 35.80 फीसद है। इस सूची में अरवल आखिरी पायदान पर है। 38 जिलों में कटिहार 36 वें नंबर है अभी वहां कवरेज महज 20.08 फीसद है। सीमांचल के अन्य जिलों की बात करें तो किशनगंज 31वें पायदन पर है। कवरेज 22.73 फीसद है। अररिया 25 वें स्थान पर है और कवरेज 24.73 फीसद है। कोसी के अन्य जिलों में सहरसा सातवें स्थान पर है और कवरेज 27.23 फीसद है। मधेपुरा कवरेज 27.23 फीसद के साथ 14वें स्थान पर है। सुपौल आठवें स्थान पर 30.53 फीसद कवरेज है।

18 से 44 आयुवर्ग में चौथे स्थान पर

18 से 44 आयुवर्ग में पटना पहले स्थान पर है जबकि पूर्णिया चौथे पायदान पर है। इस ग्रुप में कवरेज छह फीसद है। इसमें राज्य के औसत कवरेज 5.43 फीसद से अधिक है। राज्य में 4 करोड़ 78 खुराक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में 14 लाख 58 हजार 449 खुराक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 78140 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक इस आयुवर्ग में दी जा चुकी है। जिले में कुल चार लाख 41 हजार 372 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई है। इसमें प्रथम खुराक पाने वालों 3 लाख 75 हजार 990 है। 65382 द्वितीय खुराक दी गई है। जिले में टीकाकरण कवरेज बढ़ाने के लिए वैक्सीन रथ भी शहरी और ग्रामीण इलाके में चलाया जा रहा है। मेडिकल टीम भी गठित कर लोगों को टीकाकरण लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। शहरी इलाके में वार्ड वाइज एक दिन में दो वैक्सीन वैन का संचालन किया जा रहा है।

45 प्लस आयुवर्ग और 18 से 44 उम्र में भी जिला टीकाकरण कवरेज बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है। 45 प्लस आयुवर्ग में जिला प्रथम पायदान पर है। अब जिले में शहरी और ग्रामीण इलाके में टीकाकरण के लिए वैक्सीन वैन भी चलाया जा रहा है। लोगों के बीच जागरूकता अभियान चल रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग कोरोना टीका लगवायें।

राहुल कुमार, जिला पदाधिकारी

chat bot
आपका साथी