Purnia Police At Work: कट्टा-कारतूस समेत युवक की गिरफ्तारी, सहरसा गोलीकांड का आरोपी भी धराया

Purnia Police At Work बिहार के पूर्णिया जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों की गिरफ्तारी की है। अलग-अलग मामले में ये गिरफ्तारियां हुई हैं। पुलिसिया कार्रवाई में एक युवक के पास से हथियार की बरामदगी हुई है तो दूसरा सहरसा गोलीकांड का आरोपी है।

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:35 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:35 PM (IST)
Purnia Police At Work: कट्टा-कारतूस समेत युवक की गिरफ्तारी, सहरसा गोलीकांड का आरोपी भी धराया
Purnia Police At Work: दो युवकों की गिरफ्तारी

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। Purnia Police At Work: विशेष पुलिस टीम द्वारा सहायक मरंगा थाना क्षेत्र के वसंत विहार, नेवालाल चौक से एक युवक को एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, एक मैगजीन व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार युवक नंदू कुमार उर्फ राजू मरंगा थाना क्षेत्र के ही वसंत विहार, नेवालाल चौक का रहने वाला है। गिरफ्तार युवक के खिलाफ मरंगा थाना में पूर्व से एक मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक पूर्णिया दया शंकर के निर्देश पर पंचायत चुनाव को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक वसंत विहार की ओर से हथियार एवं गोली लेकर नेवालाल चौक की ओर आ रहा है। इसकी सूचना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर सुरेंद्र कुमार सरोज को दी गई। इस पर एसडीपीओ द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा वसंत विहार में राजू शाह के मिठाई दुकान के सामने पक्की सड़क पर नंदू कुमार उर्फ राजू को हथियार के साथ दबोच लिया गया।

सहरसा गोली कांड का आरोपित सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार

सहरसा सदर थाना क्षेत्र में हाल में हुए गोलीकांड के एक आरोपित को सहरसा पुलिस ने सदर थाना पुलिस के सहयोग से सदर थाना क्षेत्र के नागेश्वर बाग, खुश्कीबाग से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि उक्त मामले को लेकर सहरसा थाना में कांड संख्या 768/21 के तहत मामला दर्ज किया गया था। गत 21 अक्टूबर को सहरसा पुलिस ने उक्त घटना में संलिप्त एक आरोपित गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया गया।

उसकी निशानदेही पर सहरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष सहरसा द्वारा सहयोग मांगने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्णिया सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा दूसरे आरोपित सह गुड्डू कुमार के बहनोई बंका यादव को सदर थाना क्षेत्र नागेश्वरबाग, खुश्कीबाग से गिरफ्तार कर सदर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी