सूबे में वैक्‍सीनेशन में टाप-5 में पूर्णिया, सकेंड डोज लगाने में दूसरे पायदान पर, 28 को फ‍िर चलेगा मेगा अभियान

पूर्णिया में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार तेज है। वैक्‍सीनेशन के मामले में पूर्णिया का सूबे में टाप-5 में स्‍थान है। साथ ही दूसरे डोज की रफ्तार और भी तेज है। इसके साथ ही यहां पर 28 अक्‍टूबर को मेगा अभियान चलाया जाएगा।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 02:45 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 02:45 PM (IST)
सूबे में वैक्‍सीनेशन में टाप-5 में पूर्णिया, सकेंड डोज लगाने में दूसरे पायदान पर,  28 को फ‍िर चलेगा मेगा अभियान
पूर्णिया में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार तेज है।

जागरण संवाददाता,पूर्णिया। जिले में अगल टीकाकरण मेगा अभियान 28 अक्टूबर को निर्धारित किया गया है। विभाग ने जारी आंकड़े के अनुसार कोरोना टीकाकरण कवरेज में प्रथम डोज में जिला का चौथा और द्वितीय डोज में दूसरा स्थान है। द्वितीय डोज के लिए डियू लिस्ट में 2 लाख 46 हजार 177 प्रतिरक्षित व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

दीपावली और छठ के अवसर पर राज्य में आने वाले व्यक्तियों को 25 अक्टूबर से 7 नवंबर विशेष सघन जांच किया जाएगा। विशेष तौर पर दूसरे डोज से छूटे हुए लोगों को इस दौरान कवरेज किया जाएगा। जांच के लिए सभी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन जिले के सीमा वाले प्रखंडों में विशेषकर जलालगढ़ और दालकोला चेकपोस्ट पर विशेष चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में पांच टीम गठित कर कैंप लगाया जाएगा।

उक्त कार्य में मदद के लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति होगी। डोर टू डोर सर्वे के लिए 2943 सर्वेयर में से 2737 सर्वेयर का डाट अपलोड हो चुका है। मतलब 93 फीसद डाटा अपलोड हो चुका है। सर्वे में 1453979 व्यक्तियों का रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड किया गया है। जिले में प्रतिदिन 1800 आरटीपीसीआर और 6000 एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है।

विगत टीकाकरण अभियान अंतर्गत 18 अक्टूबर को कुल लक्ष्य 77000 के विरूद्ध कुल 79442 व्यक्तियों को टीकाकृत किया गया। जिसमें 37770 को प्रथम डोज और 41672 को द्वितीय डोज दिया गया। इससे पहले भी 2 अक्टूबर को कुल लक्ष्य 1 लाख पचास हजार के विरूद्ध कुल एक लाख 48 हजार 616 व्यक्तियों को टीकाकृत किया गया। जिसमें 75460 को प्रथम डोज और 73156 को द्वितीय डोज दिया गया।

नगर निगम, नगर पंचायत कसबा और बनमनखी में विशेष अभियान चलाकर 98 फीसद व्यक्तियों को टीकाकृत किया गया। जिसमें 75460 को प्रथम और 73158 को द्वितीय डोज दिया गया। उक्त लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जिला स्तर पर 58 जोनल दंडाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी लगाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 554 टीकाकरण टीम गठित करते हुए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और 110 चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

chat bot
आपका साथी