शराब माफिया कारू चौधरी की जब्त होगी संपत्ति, सात जुलाई को हुआ था गिरफ्तार

सात जुलाई को कारू को पुलिस ने 444 बोतल महंगे ब्रांड के देश में निर्मित विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। शराब से उसने अकूत संपत्ति अर्जित की है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:08 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:08 AM (IST)
शराब माफिया कारू चौधरी की जब्त होगी संपत्ति, सात जुलाई को हुआ था गिरफ्तार
शराब माफिया कारू चौधरी की जब्त होगी संपत्ति, सात जुलाई को हुआ था गिरफ्तार

भागलपुर, जेएनएन। इशाकचक इलाके के पासी टोला निवासी शराब माफिया कारू चौधरी की अवैध संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शराब से अर्जित अकूत संपत्ति का आकलन कर उसे जब्त करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) एक्ट के तहत पुलिस आर्थिक अपराध इकाई को प्रस्ताव भेजेगी। इसके लिए एसएसपी आशीष भारती ने सिटी डीएसपी राजवंश सिंह को निर्देश दिया है।

निशानदेही पर भी बरामद हुई थी शराब : सात जुलाई को कारू को पुलिस ने 444 बोतल महंगे ब्रांड के देश में निर्मित विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर ही लोदीपुर इलाके में एक पिकअप वैन से पुलिस ने 1224 बोतल देश में निर्मित विदेशी शराब बरामद की थी। उसने मंदिर की छत पर भी शराब की बोतलें छिपाकर रखी थीं। मोजाहिदपुर थानेदार प्रमोद साह को इसकी सूचना मिली गई। उन्होंने इशाकचक इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु के साथ मिलकर शराब पकड़ ली।

बाप-बेटा चलाते हैं गिरोह : कारू चौधरी अपने बेटों के साथ शराब तस्करी गिरोह का नेटवर्क चलाते हैं। उसका बेटा संजय चौधरी उर्फ छोटू चौधरी और रोनित चौधरी उर्फ रिंकू चौधरी बड़ा शराब तस्कर है। दोनों कई बार जेल भी जा चुके हैं। कारू पर इशाकचक थाने में 2001, 2002 और 2006 में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था। उससे सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने भी पूछताछ की थी, जिसमें उसने कई अहम जानकारियां दी थीं।

महंगी शराब की करता है तस्करी : कारू चौधरी का बेटा महंगी शराब की तस्करी करता है। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। कई बार वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था। पुलिस उसके बेल को निरस्त करने को लेकर भी प्रस्ताव भेजेगी। वह जेल से बाहर नहीं निकल सके। 

शराब माफिया कारू चौधरी की शराब से अर्जित संपत्ति को जब्त करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके लिए डीएसपी को निर्देशित किया गया है। - आशीष भारती, एसएसपी, भागलपुर

chat bot
आपका साथी