भागलपुर में 2500 मधुमक्खी बाक्स से 10 मीट्रिक टन का हो रहा उत्पादन, सेब और मौसमी भी उगा रहे किसान

भागलपुर में वृहत पैमाने पर मधु का उत्पादन हो रहा है। बभनगामा के मधुमक्खी पालक संजय चौधरी बकरी पालक मंगलम कुमार चौधरी सेब मौसमी अमरूद बैर के उत्पादक गोपाल सिंह के फार्म पर जाकर कृषि विभाग के विशेष सचिव व आत्मा के राज्य नोडल पदाधिकारी विजय कुमार ने जानकारी ली।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:00 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:00 AM (IST)
भागलपुर में 2500 मधुमक्खी बाक्स से 10 मीट्रिक टन का हो रहा उत्पादन, सेब और मौसमी भी उगा रहे किसान
भागलपुर में वृहत पैमाने पर मधु का उत्पादन हो रहा है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। आत्मा भागलपुर द्वारा जिले में किसानों के लिए संचालित योजनाओं के स्थल निरीक्षण एवं क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत कृषि विभाग के विशेष सचिव व आत्मा के राज्य नोडल पदाधिकारी विजय कुमार (आइएएस) शनिवार को भागलपुर पहुंचे। उन्होंने बिहपुर प्रखंड अंतर्गत बभनगामा के मधुमक्खी पालक संजय चौधरी, बकरी पालक मंगलम कुमार चौधरी, सेब, मौसमी, अमरूद, बैर के उत्पादक गोपाल सिंह के फार्म पर जाकर किसानों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।

मधुमक्खी पालक किसान संजय चौधरी ने बताया कि आत्मा भागलपुर द्वारा 2008 में मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त कर आज 2500 मधुमक्खी बाक्स से वाॢषक 10 मिट्रिक टन मधु का उत्पादन कर रहें है। इस कार्य में आत्मा द्वारा गठित छह किसान हितकारी समूह, खाद्य सुरक्षा समूह के किसान कार्यरत हैं। मधु उत्पादन के साथ-साथ बिहपुर प्रखंड अंतर्गत किसान भवन मे बिहार सरकार द्वारा स्थापित प्रसंस्करण संयंत्र का भी निरीक्षण किया। बिहपुर बभनगामा के मंगलम कुमार चौधरी द्वारा बकरी पालन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। बकरी पालक ने बताया कि बिहार में बकरी पालन व्यवसाय काफी लाभप्रद साबित हो सकता है, अगर बकरी पालक किसान टीकाकरण और डिबॄमग से समय-समय पर बकरी को स्वस्थ बनाए रखें।

इससे चार से पांच किलो तक बकरियों का वजन बढ़ाया जा सकता है। मंगलम द्वारा बकरियों मे नस्ल सुधारने के लिए आॢटफिशियल इंसिमिनेशन का सफलता पूर्वक कार्य किया जा रहा है, जिसमें जमुनापारी, बरबरी, बीटल आदि नस्लों के ब्रीड द्वारा ब्लैक बंगाल की मादा बकरियों से मीट और दूध उत्पादन के उद्देश्य से अच्छी तरह की बकरी-बकरों के उत्पादन सफलता पूर्वक किया जा रहा है। विशेष सचिव द्वारा इन सभी कृषि उद्यमी किसान के कार्यों की सराहना करते हुए आत्मा द्वारा किसानों के लिए किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। बिहपुर सोनबर्षा के किसान सर्वेश कुमार के द्वारा मशरूम उत्पादन के कार्यों की सराहना की। गौरीपुर की शोभा देवी व समूह की महिलाओं द्वारा आत्मा से जैविक खेती विषय पर प्रशिक्षण के उपरांत खेती में आए परिवर्तन व आमदनी बढ़ाने की जानकारी दी। मौके पर आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह , बीटीएस आशीष कुमार, सहायक निदेशक उद्यान विकास कुमार, गौतम कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।  

chat bot
आपका साथी