बेटियों के हाथ में थी आंतरिक सुरक्षा की कमान

भागलपुर प्रधानमंत्री के सभा स्थल पर आंतरिक सुरक्षा की कमान शुक्रवार को बेटियां संभाल र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:41 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:41 AM (IST)
बेटियों के हाथ में थी आंतरिक सुरक्षा की कमान
बेटियों के हाथ में थी आंतरिक सुरक्षा की कमान

भागलपुर :

प्रधानमंत्री के सभा स्थल पर आंतरिक सुरक्षा की कमान शुक्रवार को बेटियां संभाल रही थीं। 12 सौ से ज्यादा महिला अफसरों व जवानों को सभा स्थल पर तैनात किया गया था। हेलीपैड, अति सुरक्षित डी एरिया, वीवीआइपी सेक्टर, मुख्य प्रवेश द्वार आदि स्थानों पर तैनाती थी, जो आने वाले लोगों की मेटल डिटेक्टर और बैग व सामनों की जांच कर रही थीं। दूसरे जिलों से भी आई थीं महिला पुलिस कर्मी

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पीएम की सभा के लिए दूसरे जिलों से भी महिला अफसरों व जवानों को बुलाया गया था, जिन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी। सभा स्थल के अलावा उन्हें विधि व्यवस्था के लिए शहर के अन्य हिस्सों में भी तैनात किया गया था। विशेष चेकिंग अभियान और तिलकामांझी से लेकर जीरोमाइल तक आवागमन को लेकर भी तैनाती थी। इसमें काफी संख्या में ट्रैफिक महिला पुलिस भी थी। सादे लिबास में भी कर रही थीं गश्त

हवाई अड्डा परिसर में सुरक्षा को लेकर सादे लिबास में भी महिला अफसर व जवानों को तैनात किया गया थ, जिन्हें पहचानना मुश्किल था। वे लोग आम लोगों के बीच घूमते हुए संदिग्धों पर नजर रख रही थीं। विभिन्न सुरक्षा गेटों पर महिला जवानों ने कई वीवीआइपी लोगों को बिना आइकार्ड अंदर प्रवेश करने पर रोक दिया। इस दौरान विवाद करने वालों को हड़का भी रही थीं। वायरलेस से थीं लैस कई महिला अफसर वायरलेस से लैस थीं। वे लगातार अंदर की गतिविधियों को लेकर अपने वरीय अधिकारियों के संपर्क में थीं। एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी एएसपी पूरन कुमार झा समेत बाहर से आए वरीय अफसर लगातार महिला पुलिसकर्मियों की मॉनिटरिग कर रहे थे।

-----------------

कोट :

महिला पुलिसकर्मियों को पीएम की सभा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी। उन लोगों ने बखूबी ड्यूटी निभाई।

- आशीष भारती, एसएसपी भागलपुर

chat bot
आपका साथी