बिहार में बालू माफिया को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, सिपाही जख्‍मी; महिला हिरासत में

Bihar Crime News बिहार में बालू माफिया का खाैफ बढ़ता जा रहा है। अब तो वह पुलिस टीम पर हमला भी करने लगी है। नया मामला बिहार के भागलपुर का है।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 01:09 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 01:09 PM (IST)
बिहार में बालू माफिया को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, सिपाही जख्‍मी; महिला हिरासत में
बिहार में बालू माफिया को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, सिपाही जख्‍मी; महिला हिरासत में

भागलपुर, जेएनएन। बिहार में बालू माफिया का खाैफ बढ़ता जा रहा है। अब तो वह पुलिस टीम पर हमला भी करने लगी है। नया मामला बिहार के भागलपुर का है। बताया जाता है कि भागलपुर में बालू माफिया ने शनिवार को पुलिस टीम पर हमला कर दिया है। इसमें एक सिपाही जख्‍मी हो गया है। वहीं पुलिस ने त्‍वरित कार्रवाई कर महिला को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। हालांकि इस संबंध में अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। 

जानकारी के अनुसार, भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में शनिवार को अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को पुलिस पकड़ने गई थी। इसी दौरान बालू माफिया एवं उसके गुर्गों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इसमें गश्ती दल में शामिल एक सिपाही घायल हो गया है। पुलिस ने फतेहपुर गांव में छापेमारी कर एक महिला को हिरासत में लिया है। अभी पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है ।

घटना की सूचना पर डीएसपी निसार अहमद शाह थाना पहुंच गए हैं। वे मामले की छानबीन कर रहे हैं। थानेदार संजय सत्यार्थी ने बताया कि पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार गश्ती वाहन में बालू माफियाओं में तोड़फोड़ भी की है। 

chat bot
आपका साथी