PM Narendra Modi's birthday: सेवा समर्पण दिवस में भागलपुर पहुंचे भाजपा के कई मंत्री व बड़े नेता, 71 कुंडी हवन यज्ञ शुरू

PM Narendra Modis birthday सेवा समर्पण दिवस के रूप में भाजपा के कई मंत्री व बड़े नेता भागलपुर पहुंच गए हैं। यहां 71 कुंडी हवन यज्ञ होगा। प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित वृत चित्र का उद्घाटन प्रभारी मंत्री राम सूरत राय करेंगे।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:29 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:29 AM (IST)
PM Narendra Modi's birthday: सेवा समर्पण दिवस में भागलपुर पहुंचे भाजपा के कई मंत्री व बड़े नेता, 71 कुंडी हवन यज्ञ शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍मद‍िन भागलपुर में मनायी जाएगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। PM Narendra Modi's birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 स‍ितंबर को जन्मदिन है। प्रत्येक वर्ष भाजपा कार्यकर्ता सेवा दिवस के रूप में मनाते रहे हैं। इस बार संयोग यह है कि प्रधानमंत्री के संसदीय जीवन का 20 वर्ष पूरा होने वाला है। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता 17 सितंबर से सात अक्टूबर तक 20 दिनों तक सेवा समपर्ण के रूप मनाएगी। यह बातें भाजपा के भागलपुर ज‍िलाध्यक्ष रोहित पांडेय ने  गोशाला प्रांगण में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि 17 सितंबर को सुबह 08.30 बजे गौशाला प्रांगण में 71 कुंडी हवन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 71 यजमान और 71 पंडित भाग लेंगे। मनुष्य जीवन के 16 संस्कार कराने वाले समाज के विभिन्न वर्ग के लोग भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। हवन कार्यक्रम गुरुधाम से आए 11 पंडित संपन्न कराएंगे। वहीं, सेवा बस्ती से आए 71 लोगों के बीच अन्न वितरण एवं वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर प्रसाद स्वरूप भंडारा व भजन कीर्तन भी चलता रहेगा।

वहीं, भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल में जाकर रोगियों के बीच फल वितरण करेंगे। पूजा पंडाल में जाकर विश्वकर्मा पूजा समिति के लोगों को अंग वस्त्र से सम्मानित भी करेंगे। संध्या में पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मठ, मंदिर में जाकर 71 दीपक जलाएंगे और प्रधानमंत्री के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना करेंगे। वहीं, 16 सितंबर को प्रधानमंत्री पर आधारित वृत चित्र का उद्घाटन भूमि सुधार मंत्री सह भागलपुर जिला के प्रभारी रामसूरत राय करेंगे। वहीं, 17 सितंबर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार एवं झारखंड के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी और जिला के प्रभारी मंत्री करेंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विपुल स‍िंह, रोशन सिंह, गौशाला समिति के अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक शर्मा, जिला प्रवक्ता राजेश टंडन, आइटी सेल प्रभारी आदित्य पांडे, गुड्डू राय, प्‍यारे हिंद, इंदुभूषण झा आद‍ि मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी