PM Narendra Modi election meeting in Bhagalpur : पीएम ने शिव भक्तों में भरा जोश, लगे हर-हर महादेव के नारे

PM Narendra Modi election meeting in Bhagalpur Bihar assembly election 2020 पीएम ने अंगिका में अभिवादन कर अजगैबीनाथ-बासुकीनाथ का किया जिक्र। बिहार के और झारखंड के लोगों को जोड़ा। इससे यहां के लोगों में जोश भर गया।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 07:15 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 07:15 PM (IST)
PM Narendra Modi election meeting in Bhagalpur : पीएम ने शिव भक्तों में भरा जोश, लगे हर-हर महादेव के नारे
भागलपुर में लोगों का अभिभावदन करते पीएम।

भागलपुर [बलराम मिश्र]। PM Narendra Modi election meeting in Bhagalpur : Bihar assembly election 2020 : चुनावी सभा करने भागलपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पुराने तरीके अंगिका से लोगों का अभिवादन किया। लेकिन पिछली जो भी सभाएं हुई थी, उसमें प्रधानमंत्री ने केवल अंगिका में लोगों को नमस्कार, प्रणाम किया था, लेकिन इस बार उन्होंने दानवीर कर्ण की धरती चंपानगर, बांका के मंदार पर्वत, झारखंड के बाबा बासुकीनाथ, सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ, श्ऱृंगी ऋषि धाम, लखीसराय का जिक्र अंगिका में किया। इन स्थानों का नाम लेते ही सभा में मौजूद लोगों ने हर हर महादेव और हर हर मोदी का नारा लगाना शुरू कर दिया।

पर्यटन की बढ़ेगी संभावनाएं

प्रधानमंत्री ने विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोर लेन पुल का जिक्र करते हुए कहा कि इसके बनने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिससे भागलपुर होते हुए कई जिले आसानी से झारखंड से जुड़ जाएंगे। जिससे शिव भक्तों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। उनका आशय श्रावणी मेला में सुल्तागंज से जल भरकर बाबा वैद्यनाथ धाम और बाबा बासुकीनाथ जाने वाले भक्तों से था। उनके संबोधन के बाद बिहार और झारखंड में पर्यटन की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी। जिन जगहों का नाम प्रधानमंत्री ने लिया है, वो बिहार व झारखंड के महत्वपूर्ण धार्मिक के साथ पर्यटन स्थल के रूप में भी है।

अंगिका में संबोधन से लोगों से जुड़ गए मोदी

अंगिका में लोगों का अभिवादन कर प्रधानमंत्री ने अंग प्रदेश के लोगों को खुद से जोड़ लिया है। उनके संबोधन के शुरूआत अंगिका से होते ही लोगों ने मोदी जिंदाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया। पूर्व में भी उनकी कई चुनावी व अन्य रैलियां भागलपुर स्थित हवाई अड्डा परिसर में हुई, लेकिन इस बार उन्होंने इस बार अंग प्रदेश, सिल्क व्यवसाय और

प्रधानमंत्री ने कैसे किया अभिवादन

भाई बहिन, हम्मै दानवीर कर्ण के ई चंपानगरी आरो मंदार पर्वत, बाबा बासुकीनाथ, अजगैबीनाथ, श्रृंगी ऋषि के पवित्र भूमि के प्रणाम करै छियों।

chat bot
आपका साथी