PM Awas Yojana: 30 अप्रैल तक गरीबों को होगा अपना आवास, भागलपुर में आवास एप पर 80 हजार लाभुकों का नाम है दर्ज

पीएम आवास योजना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार मानीटरिंग की जा रही है। 30 अप्रैल तक गरीबों को पक्‍का आवास योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्‍य रखा गया है। आवास योजना के एप पर भागलपुर में 80 हजार...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 11:18 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 11:18 AM (IST)
PM Awas Yojana: 30 अप्रैल तक गरीबों को होगा अपना आवास, भागलपुर में आवास एप पर 80 हजार लाभुकों का नाम है दर्ज
पीएम आवास योजना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार मानीटरिंग की जा रही है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। गरीबों को 30 अप्रैल तक अपना आवास होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। दस दिसंबर तक जरूरतमंद पात्र लाभुकों की पहचान कर ली जाएगी। पांच जनवरी को ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। 31 जनवरी तक लाभुकों को पहली किश्त का पैसा मिल जाएगा। दूसरी किश्त का पैसा 25 फरवरी तक जारी होगा। 31 मार्च तक तीसरी किश्त का पैसा मिल जाएगा। 30 अप्रैल तक नए आवास में लाभुकों को गृह प्रवेश कराया जाएगा।

आवास एप पर 80 हजार लाभुकों की इंट्री हुई है। इनमें से अपात्र लाभुकों का नाम सूची से हटाकर पात्र लाभुकों का चयन किया जाएगा। इसको लेकर अभी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवास बनाने को लेकर डेड लाइन तय कर दिया गया है। जनवरी में आवास निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।

अभी तक नहीं बनें 12 हजार 671 घर

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 65 करोड़ रुपये का भुगतान होने के बावजूद 12 हजार 671 घर नहीं बन पाया है। आवास के नाम पर विभाग ने लाभुकों को राशि तो उपलब्ध करा दी, लेकिन अभी तक आवास नहीं बन पाया है। ऐसे लाभुक न तो घर बना रहे हैं और ना ही विभाग को राशि ही लौटा रहे हैं। ऐसे लोगों से विभाग अब राशि लौटाने की तैयारी में हैं। आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को सफेद और नौ हजार लाभुकों को लाल नोटिस भेजा गया है। इन लाभुकों को 15 दिनों में आवास पूर्ण करने के लिए कहा गया है। इसके बाद जिला प्रशासन आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों से राशि वसूल करेगी। इसके लिए नीलामपत्र वाद दायर किया जाएगा।

वित्तीय वर्ष 2016 से 2021 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में 70141 आवास बनाने की स्वीकृति मिली थी। नवंबर तक 57470 आवास ही तैयार हो पाया है। पांच वर्षों के दौरान 12671 आवास पूर्ण नहीं हो पाया है। 9034 लाभुकों को 36 करोड़ 13 लाख 60 हजार रुपये व 3637 लाभुकों के बीच 29 करोड़ नौ लाख 60 हजार रुपये का भुगतान किया गया है। 1940 लाभुकों को जमीन नहीं रहने के कारण आवास नहीं बन पाया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाने के लिए लाभुकों को एक लाख 20 हजार रुपये दिया जाता है।

स्वीकृत आवासों की संख्या : 70141

पूर्ण आवासों की संख्या : 57470

अपूर्ण आवासों की संख्या : 12671

प्रथम किश्त का भुगतान : 7034

द्वितीय किश्त का भुगतान : 3637 

chat bot
आपका साथी