भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस : किराया एसी का और सुविधा जनरल से भी बदतर

इंटरसिटी के एसी चेयरकार में सफर करने वाले यात्री रोज टूटे टी-ट्रे रैक को लेकर कोच अटेंडेंट और टीटीई से शिकायत करते हैं। यात्रियों की गुस्से का सामाना इन्हें करना पड़ता है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 11:09 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:06 PM (IST)
भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस : किराया एसी का और सुविधा जनरल से भी बदतर
भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस : किराया एसी का और सुविधा जनरल से भी बदतर

भागलपुर [जेएनएन]। दानापुर से भागलपुर जाने वाली इंटरिसटी एक्सप्रेस के एसी चेयरकार की स्थिति काफी दयनीय है। इस ट्रेन का ऐसी कोच सिर्फ नाम का रह गया है। इस कोच में यात्री किसी तरह बैठक कर सफर करने को मजबूर हैं। किराया एसी का लिया जा रहा है सुविधा जनरल की मिल रही है। रेलवे की इस व्यवस्था से यात्रियों में काफी आक्रोश है। इंटरसिटी के चेयरकार की सीटों में लगी आधे से ज्यादा टी-ट्रे रैक टूटे हुए हैं। वहीं, कइयों का लॉक खराब है। कुछ टूटे ट्रे रैक को तार से बांधकर काम चलाया जा रहा है। रेलवे की इस व्यवस्था से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। कॉफी-चाय रखना भी मुश्किल हो गया है। पर, रेलवे को भी यात्री सुविधा से कोई मतलब नहीं है।

ट्रे रैक से क्या होती है सहूलियत

एसी चेयकरकार में सीट के पीछे टी-ट्रे रैक लगा रहता है। इस ट्रे पर सफर के दौरान यात्री चाय से लेकर मोबाइल फोन रखते हैं। इसके अलावा सीट के आगे ट्रे खोलकर खान-पान भी करते हैं। भागलपुर इंटरसिटी के एसी चेयरकार में 72 सीट में से तीस से ज्यादा सीटों से ट्रे रैक गायब है। किसी सीट के पास ट्रे है भी तो उसका लॉक काम नहीं करता है।

रोज यात्री करते हैं शिकायत

इंटरसिटी के एसी चेयरकार में सफर करने वाले यात्री रोज टूटे टी-ट्रे रैक को लेकर कोच अटेंडेंट और टीटीई से शिकायत करते हैं। यात्रियों की गुस्से का सामाना इन्हें करना पड़ता है। कोच में सफर कर रहे यात्री आर कुमार, एस कुमारी सहित अन्य ने बताया कि ट्रे रैक नहीं होने से किसी भी तरह का खानपान का सामान रखने में दिक्कत होती है।

chat bot
आपका साथी