जहरीली शराब से हुई 150 से ज्यादा मौतें, बिहार के नेता, अधिकारी और पुलिस का माफियाओं को संरक्षण: पप्पू यादव

जाप प्रमुख सह मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बिहार में शराब के चलते हुए मौतों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शराबबंदी पूरी तरह विफल है। जहरीली शराब की जद में 150 से ज्यादा लोग आ चुके हैं नेता अधिकारी और पुलिस...

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 09:58 AM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 09:58 AM (IST)
जहरीली शराब से हुई 150 से ज्यादा मौतें, बिहार के नेता, अधिकारी और पुलिस का माफियाओं को संरक्षण: पप्पू यादव
पूर्णिया में पप्पू यादव ने मनाया छठ महापर्व।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया:  जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि सूबे में शराबबंदी कानून को लागू कराने में बिहार सरकार पूरी तरह विफल है। पुलिस के संरक्षण में खुलेआम जहरीली शराब बिक रही है। सूबे में जहरीली शराब से 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई और पूरे मामले में कार्रवाई के नाम पर सरकार खानापूर्ति कर रही है। शराब माफिया, नेता और अधिकारी के संरक्षण में मौज काट रहे हैं। पूर्व सांसद यादव गुरुवार को पूर्णिया में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सरकार पर निशाना साधा।

पप्पू यादव ने कहा कि छोटे पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड कर कार्रवाई के नाम पर सरकार खानापूर्ति कर रही है। इधर राज्य में विधि व्यवस्था भी चौपट हो गई है। हर तरफ अपराधियों का तांडव है। शहर में भू-माफिया हावी है। जबरन लोगों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन की मदद से जमीन कब्जा का खेल भी चल रहा है। जो जमीन मालिक बिहार से बाहर रहते हैं, उनकी जमीन पर भू-माफिया, अपराधियों एवं पुलिस से मिलकर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। इस कारण हत्या भी हो रही है। इससे पूर्व यादव ने गुरुवार की सुबह शहर स्थित पक्की तालाब, छठ पोखर, बेलोरी, पोलिटेक्निक घाट, मरंगा घाट, मधुबनी सहित विभिन्न छठ घाटों पर पहुंच अर्घ्य दिया और छठ व्रतियों से आर्शीवाद लिया। 

यह भी पढ़ें: अपडेट हुई PU की वेबसाइट, PG और BCA के छात्र अब भरें सेमेस्टर परीक्षा प्रपत्र

उनके साथ जन अधिकार पार्टी युवा परिषद प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव, जिला अध्यक्ष बबलू भगत, इस्माइल आजाद, पूर्व प्रमुख जियाउल हक, दुर्गा यादव, डबलू खान, मंटू यादव, संजय विश्वास, सुमित यादव, समिउललाह, अभिषेक यादव, सयूब आलम, करन कुमार, नितेश गुप्ता, शंकर कुमार, हबिबुला, विशाल कुमार, रवि झा, आदिल आरजू व राहुल यादव समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी