अररिया में घायल पत्रकार के घर पहुंचे पप्पू यादव, स्वजनों को बंधाया ढांढस, सरकार पर साधा निशाना

पप्पू यादव अररिया पहुंचे। यहां उन्होंने घायल पत्रकार के स्वजनों से मुलाकात की। इस दौरान पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधा। पप्पू यादव ने कहा कि पत्रकारों पर आए दिन हमले हो रहे हैं। ये घटना निंदनीय है।

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 01:46 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 01:46 PM (IST)
अररिया में घायल पत्रकार के घर पहुंचे पप्पू यादव, स्वजनों को बंधाया ढांढस, सरकार पर साधा निशाना
घायल पत्रकार के स्वजनों से मुलाकात करते पप्पू यादव।

संवाद सूत्र, रानीगंज (अररिया): रानीगंज थाना क्षेत्र के खरहट पंचायत के गितवास बाजार में रविवार को स्थानीय अखबार के पत्रकार को पूर्व विवाद में गोली मारकर घायल कर दिया था। सोमवार की देर शाम जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव घायल पत्रकार बलराम विश्वास के घर पहुंच कर उनके स्वजनों से मुलाकात कर घायल पत्रकार के इलाज में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि दोषी व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जाए।

उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं। इसपर खेद व्यक्त करते हुए जाप प्रमुख ने कहा कि सरकार जनता की आवाज को दबाने के लिए पत्रकारों पर हमले व झूठे मुकदमे में फंसा रही है। साथ ही पप्पू यादव ने पूर्णिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती घायल पत्रकार बलराम विश्वास का हाल जानने के पहुंचे। मौके पर जाप नेता सह मुखिया प्रिंस विक्टर, हलचल अली, बालकृष्ण रजक, चीकू यादव, रमाकांत यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

बैंडबाजा के साथ 501 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

संवाद सूत्र फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड के बढ़ेपारा व पोसदाहा पंचायत स्थित सीमा पर मंगलवार को कलश यात्रा के साथ रामचरित्र मानस क्षेत्रीय यज्ञ अधिवेशन का आयोजन किया गया। यज्ञ स्थल से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद 501 महिलाओं द्वारा भव्य बैंड बाजा के साथ कलश यात्रा निकाली गई जो कलश यात्रा यज्ञ स्थल से पंजरकट्टा महात्मा चौक, बिंदुल चौक होते हुए गेरुआ नदी पहुंचा जहां पर नदी में जल भरने के बाद पोसदाहा होते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंचा। जिसके बाद ही पांच दिवसीय रामचरित्र मानस क्षेत्रीय अधिवेशन प्रारंभ हो गया। ज्ञातव्य हो कि अखिल भारतीय भ्रमण सील मानस प्रचार मंडल केंद्र बाबा सिंघेश्वर संयुक्त नेपाल के तत्वाधान में बढेपाड़ा पोसदाहा सीमा पर श्रीराम चरित्र मानस क्षेत्रीय यज्ञ अधिवेशन का आयोजन किया गय।

यज्ञ को सफल बनाने के लिए अयोध्या से पहुंचे रामअवतार दास जी महाराज ,ऋषिकेश से रामटहल दास, सहरसा से वीरेंद्र ब्रह्मचारी, मधेपुरा से निभा भारती के अलावा आधा दर्जन बाबा पहुंचे हैं जो लगातार राम कथा का प्रवचन करेंगे। जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष राम नरेश दास ने बताया क 501 महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकालने के साथ ही पांच दिवसीय श्रीराम चरित्र मानस क्षेत्रीय यज्ञाधिवेशन प्रारंभ हो गया। जहां प्रतिदिन हवन रामायण पाठ जाप प्रवचन किए जाएंगे सफल बनाने को लेकर स्थानीय बाबा में अध्यक्ष रामनरेश दास, मिथिलेश दास, मोहनदास, तुलसीदास, देवनारायण दास, महादेव दास , तीलआनंद दास के अलावा दर्जनों की संख्या में स्थानीय बाबा व पोसदाहा, बढेपाड़ा के दर्जनों की संख्या में ग्रामीण सक्रिय हैं।

chat bot
आपका साथी